
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद के भाग लेने पर आज संतोष व्यक्त किया।
यह पूछे जाने पर कि कि क्या वह शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे चोगम में भारतीय भागीदारी के स्तर से संतुष्ट हैं, राजपक्षे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं संतुष्ट हूं। जब एक भारतीय पत्रकार ने पूछा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बैठक में शामिल होने नहीं आए तो राजपक्षे ने जवाब में कहा, लेकिन यह उन्होंने मुझसे नहीं कहा।
राजपक्षे ने उल्लेख किया कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दो साल पहले पर्थ में आयोजित पूर्व बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा, विदेश मंत्री यहां हैं। मैं संतुष्ट हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं