
प्रतीकात्मक फोटो
कोलंबो:
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योशिता राजपक्षे को भ्रष्टाचार के आरोपों में शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, श्रीलंका के स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल तथा बिजनेस टेलीविजन चैनल काल्र्टन स्पोर्ट्स नेटवर्क (सीएसएन) में कथित तौर पर फर्जीवाड़े को लेकर श्रीलंका नौसेना में लेफ्टिनेंट योशिता राजपक्षे तथा पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता रोहन वेलिविता को हिरासत में लिया गया था।
सीएसएन का मालिक कथित तौर पर राजपक्षे परिवार रहा है, जो विवादों के केंद्र में रहा है। साल 2014 में श्रीलंका में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद जांच के दौरान चैनल में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। लेफ्टिनेंट योशिता राजपक्षे महिंदा राजपक्षे के दूसरे बेटे हैं। कोलंबो में श्रीलंकाई नौसेना के मुख्यालय में शनिवार को फाइनेंशियल क्राइम्स इन्वेस्टिगेशन डिविजन (एफसीआईडी) ने घंटों पूछताछ की।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, उन्हें एक स्थानीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोपित किया जाएगा।
सीएसएन का मालिक कथित तौर पर राजपक्षे परिवार रहा है, जो विवादों के केंद्र में रहा है। साल 2014 में श्रीलंका में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद जांच के दौरान चैनल में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। लेफ्टिनेंट योशिता राजपक्षे महिंदा राजपक्षे के दूसरे बेटे हैं। कोलंबो में श्रीलंकाई नौसेना के मुख्यालय में शनिवार को फाइनेंशियल क्राइम्स इन्वेस्टिगेशन डिविजन (एफसीआईडी) ने घंटों पूछताछ की।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, उन्हें एक स्थानीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोपित किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका, पूर्व राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे, गिरफ्तारी, योशिता राजपक्षे, Sri Lanka, Former President, Mahinda Rajapaksa, Arrest, Yoshita Rajapaksa