विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

ब्लॉगिंग करते-करते उसने कर ली आत्महत्या!

बैंकाक: स्पेन का एक व्यक्ति अपने 37वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बैंकाक के एक व्यस्त इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया। थाईलैंड पुलिस ने बताया कि उसने अपनी आत्महत्या की फेसबुक पर सीधे ब्लागिंग की।

पुलिस को बुधवार मध्यरात्रि के बाद उस समय सतर्क किया गया जब स्पेन में बैठे उसके मित्रों ने सोशल नेटवर्क पर भेजे गए उसके हताशापूर्ण पोस्ट और एक घातक दवा के चित्र को देखा।

मामले की जांच कर रहे लेफ्टीनेंट कर्नल अपिचन स्वासदिबुद ने बताया कि उसके द्वारा किसी दवा से भरे गिलास का चित्र पोस्ट किए जाने के बाद उसके मित्रों ने हमें सतर्क किया।

उसके मित्र की फर्मासिस्ट बहन ने उसे आगाह किया कि यह एक खतरनाक दवा है जिससे मौत हो सकती है।

अपिचन ने कहा  कि मृतक के मित्रों और पड़ोसियों ने बताया कि वह आमतौर पर एक खुशदिल इंसान था। वह एक दूरसंचार कंपनी में काम करता था और पिछले करीब एक साल से थाईलैंड में रह रहा था।

आत्महत्या से करीब 30 मिनट पहले उसने अपने बॉस को ईमेल से अपना इस्तीफा भेजा और उनसे कहा कि वह स्पष्टीकरण के लिए उसके मित्र से बात कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पेनी व्यक्ति, Spanish Man, आत्महत्या, Committed Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com