सांतियागो दे कंपोस्तेला (स्पेन):
स्पेन की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन के चालक को आपराधिक लापरवाही के आरोप में हिरासत में लिया है।
बुधवार के इस हादसे पर पूरा देश आज शोक मना रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना में विदेशियों सहित 78 लोग मारे गए हैं।
पश्चिमोत्तर गैलिशिया क्षेत्र के पुलिस प्रमुख जैमे इग्लेशियस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पवित्र शहर सांतियागो दे कंपोस्तेला के पास हुई घटना के मामले में 52 वर्षीय चालक पर ‘लापरवाही’ सहित आपराधिक आरोप हैं।
उन्होंने बताया कि चालक को बृहस्पतिवार को अस्पताल में ही हिरासत में ले लिया गया।
स्पेन के न्यायाधीश ने पुलिस को चालक से पूछताछ करने का आदेश दिया है।
अभी तक चालक पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने अभी तक उससे पूछताछ भी नहीं की है।
पश्चिमोत्तर स्पेन में कल एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 78 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। छह ही अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार विदेशी शामिल हैं। विदेशी मृतकों में एक अमेरिकी, एक अलजीरियाई, एक मेक्सिको वासी और एक फ्रांसीसी शामिल है।
बुधवार के इस हादसे पर पूरा देश आज शोक मना रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना में विदेशियों सहित 78 लोग मारे गए हैं।
पश्चिमोत्तर गैलिशिया क्षेत्र के पुलिस प्रमुख जैमे इग्लेशियस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पवित्र शहर सांतियागो दे कंपोस्तेला के पास हुई घटना के मामले में 52 वर्षीय चालक पर ‘लापरवाही’ सहित आपराधिक आरोप हैं।
उन्होंने बताया कि चालक को बृहस्पतिवार को अस्पताल में ही हिरासत में ले लिया गया।
स्पेन के न्यायाधीश ने पुलिस को चालक से पूछताछ करने का आदेश दिया है।
अभी तक चालक पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने अभी तक उससे पूछताछ भी नहीं की है।
पश्चिमोत्तर स्पेन में कल एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 78 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। छह ही अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार विदेशी शामिल हैं। विदेशी मृतकों में एक अमेरिकी, एक अलजीरियाई, एक मेक्सिको वासी और एक फ्रांसीसी शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं