स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के बाद हुआ फेल
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट अपने लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही आग के गोले में तबदील हो गया. लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही वह कंट्रोल से बाहर हो गया और कुछ ही सेकंड्स में उसमे तेज धमाका हुआ, जिसके बाद उसके कई टुकड़े हो गए. स्टारशिप रॉकेट के ये टुकड़े दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में बिखर गए. आपको बता दें कि 403 फुट लंबे इस रॉकेट ने टेक्सास से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि पहले चरण में स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक उड़ान पकड़ ली थी लेकिन कुछ समय बाद ही इस अंतरिक्ष यान ने अपना नियंत्रण खो दिया.
जब आसमान में स्पेसएक्स के रॉकेट में हुआ धमाका
Just saw Starship 8 blow up in the Bahamas @SpaceX @elonmusk pic.twitter.com/rTMJu23oVx
— Jonathon Norcross (@NorcrossUSA) March 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
स्पेसएक्स के यह रॉकेट जिस समय आसमान में फटा उस दौरान इस रॉकेट लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी. कई लोग इस मौके पर इस लॉन्चिंग का वीडियो भी बना रहे थे. अब इस रॉकेट धमाके को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पहले रॉकेट की सफलतापूर्वक लॉन्च होता है और उसके कुछ देर बाद वह ग्राउंड से अपना कंट्रोल खो देने की वजह से आसमान में अनियंत्रित होकर घूमने लगता है. इसके बाद उसमें तेज धमाका होता है और उसका मलबा दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में फैल जाता है. आपको बता दें कि इस घटना की वजह से आसपास के कई हवाई अड्डों पर विमान की सेवाएं भी कुछ देर के लिए बाधित हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं