विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

भुखमरी और अकाल से निजात पाने में जुटा सोमालिया

मोगादिशू: सोमालिया अकाल और भुखमरी से निजात पाने की कोशिश में जुटा है। 40 हज़ार से ज्यादा लोग खाना और पानी की तलाश में राजधानी मोगादिशू पहुंच गए हैं। यही नहीं तीस हजार से ज्यादा लोग मोगादिशू के आसपास के इलाकों में पलायन कर गए हैं। राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में राहत काम जोरों पर चलाया जा रहा है। हालांकि यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के मुताबिक अभी भी 22 लाख लोगों तक खाना−पीना नहीं पहुंच रहा है। उनका कहना है कि अलकायदा आतंकियों के चलते ऐसा हो रहा है जिन इलाकों में अलकायदा का खौफ है वहां रसद सामान नहीं पहुंच रहा है। उधर, राजधानी में सोमालियाई सरकार ने जगह−जगह बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती कर दी है ताकि लोगों को मदद सही तरीके से मिल सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, मोगादिशू, भूखमरी