विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

सोमालिया में भीड़ भरे बाजार में आत्मघाती विस्फोट, 39 लोगों की मौत, 50 घायल

सोमालिया में भीड़ भरे बाजार में आत्मघाती विस्फोट, 39 लोगों की मौत, 50 घायल
एक रेस्त्रां के निकट खड़ी कार में धमाका हुआ (फोटो : एएफपी)
मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक व्यस्त बाजार में रविवार को हुए विस्फोट में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए. जिला आयुक्त अहमद अबदुल्ले ने बताया कि एक रेस्त्रां के निकट खड़ी कार में धमाका हुआ. वादजीर जिले के मेयर अहमद अब्दुल्ल अफराक्स ने कहा कि इस कार को आत्मघाती हमलावर चला रहा था. यह धमाका व्यस्त समय में हुआ जब खरीदार और कारोबारी बाजार में जमा थे.

8 फरवरी को सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह पहला विस्फोट है. आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक डॉक्टर अब्दीकादिर अब्दीरहमान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, हमने 39 शवों को ढोया और कई अन्य लोग घायल हो गए.
 
somali blast

इससे पहले, पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था, जो शायद किसी कार बम से किया गया. विस्फोट से दुकानों को बहुत नुकसान पहुंचा. इस विस्फोट से कुछ ही घंटे पहले आतंकी संगठन अल-शबाब ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुलाही मोहम्मदी को 'धर्मभ्रष्ट' कहकर उनकी आलोचना की थी. (इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, Somalia, मोगादिशू, Mogadishu, सोमालिया बम विस्फोट, Somalia Bomb Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com