दायाह होटल सोमालिया की संसद के पास स्थित है
मोगादिशू:
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के होटल पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घालय हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के एक आतंकवादी समूह अल-शबाब ने ली है.
सुरक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अल-शबाब के लड़ाकों ने विस्फोटक से लदी कार सोमाली संसद के निकट स्थित दायाह होटल के गेट से भिड़ा दी. इसके बाद कुछ बंदूकधारी होटल परिसर में दाखिल हो गए. सुरक्षा गार्डों के साथ उनका टकराव हुआ और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. उग्रवादी मुख्य इमारत में नहीं पहुंच सके जहां लोग ठहरते हैं. उन्हें उससे पहले मार गिराया गया.
जब एंबुलेंस और पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे तो उसके बाद एक दूसरा विशाल विस्फोट हुआ. इसमें सात पत्रकारों को मामूली चोटें आईं.
एंबुलेंस सेवा के प्रमुख डा. अबुकादिर अब्दुर्रहमान आदम ने बताया कि इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 घायल हो गए. सोमालिया के सुरक्षा मंत्री अब्दुर रज्जाक उमर मोहम्मद ने बताया कि इस हमले में 51 लोग घायल हुए हैं.
दायाह होटल यहां की संसद के पास स्थित है और हमले के वक्त होटल में कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं.
मोगादिशू पिछले दो दशकों से गृहयुद्ध की चपेट में है और यहां आतंकी लगातार होटलों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीते साल 26 जनवरी को ही एक होटल में हुए हमले में यहां के एक मंत्री की भी मौत हो गई थी.
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के होटल पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घालय हुए हैं. हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के एक आतंकवादी समूह अल-शबाब ने ली है.
सुरक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अल-शबाब के लड़ाकों ने विस्फोटक से लदी कार सोमाली संसद के निकट स्थित दायाह होटल के गेट से भिड़ा दी. इसके बाद कुछ बंदूकधारी होटल परिसर में दाखिल हो गए. सुरक्षा गार्डों के साथ उनका टकराव हुआ और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. उग्रवादी मुख्य इमारत में नहीं पहुंच सके जहां लोग ठहरते हैं. उन्हें उससे पहले मार गिराया गया.
जब एंबुलेंस और पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे तो उसके बाद एक दूसरा विशाल विस्फोट हुआ. इसमें सात पत्रकारों को मामूली चोटें आईं.
एंबुलेंस सेवा के प्रमुख डा. अबुकादिर अब्दुर्रहमान आदम ने बताया कि इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 घायल हो गए. सोमालिया के सुरक्षा मंत्री अब्दुर रज्जाक उमर मोहम्मद ने बताया कि इस हमले में 51 लोग घायल हुए हैं.
दायाह होटल यहां की संसद के पास स्थित है और हमले के वक्त होटल में कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं.
मोगादिशू पिछले दो दशकों से गृहयुद्ध की चपेट में है और यहां आतंकी लगातार होटलों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीते साल 26 जनवरी को ही एक होटल में हुए हमले में यहां के एक मंत्री की भी मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Al-shabab, Mogadishu, Somalia, Dayah Hotel, Mogadishu Car Bomb Blast, सोमालिया, मोगादिशू, अल-शबाब, दायाह होटल