विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2011

सोमालिया के पांच लुटेरों को 80 साल की सजा

वाशिंगटन: अमेरिकी पोत निकोलस पर हमला करने के मामले में पांच सोमालियाई लुटेरों को 80 साल कैद की सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष के वकील एटॉर्नी नेल मैकब्राइड ने कहा, अमेरिका की किसी अदालत की ओर से सोमालियाई लुटेरों को दी गई यह अब तक की सबसे कठोर सजा है।इन पांचों के नाम मोहम्मद मोदीन हसन,गाबुल अब्दुलही अली,आब्दी वली दीरे, आब्दी मोहम्मद गुरेवरधेर और आब्दी मोहम्मद उमर हैं। इन पर लूट,एक पोत पर हमला करने और उस पर सवार लोगों के खिलाफ हिंसा करने का मामला दर्ज था। मैकब्राइड ने कहा, आज की सजा उन लोगों के लिए स्पष्ट संदेश है जो समुद्री लूट की वारदातों में संलिप्त हैं। इन लोगों पर बीते साल 21 अप्रैल को अभियोग लगाये गये थे। सात जुलाई, 2010 को इन लोगों के खिलाफ अतरिक्त मामले दर्ज किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालियाई, लुटेरे, सजा, 80 साल कैद