प्रतीकात्मक तस्वीर...
नई दिल्ली:
विधि आयोग ने आतंकवाद के मामलों को छोड़कर अन्य सभी अपराधों के लिए फांसी की सजा खत्म करने की सिफारिश की है. राज्यसभा को बुधवार को यह जानकारी दी गई.
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि विधि आयोग ने अपनी 262 वीं रिपोर्ट में सिफारिश की है कि आतंकवाद और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामलों को छोड़कर अन्य सभी अपराधों के लिए मौत की सजा (फांसी) का प्रावधान खत्म कर दिया जाए.
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, 'चूंकि फौजदारी कानून एवं फौजदारी संहिता संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में है, इसलिए रिपोर्ट सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों को उनके विचार जानने के लिए उन्हें भेजी गई है'. (इनपुट भाषा से)
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि विधि आयोग ने अपनी 262 वीं रिपोर्ट में सिफारिश की है कि आतंकवाद और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामलों को छोड़कर अन्य सभी अपराधों के लिए मौत की सजा (फांसी) का प्रावधान खत्म कर दिया जाए.
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, 'चूंकि फौजदारी कानून एवं फौजदारी संहिता संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में है, इसलिए रिपोर्ट सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों को उनके विचार जानने के लिए उन्हें भेजी गई है'. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधि आयोग, आतंकवाद, फांसी की सजा, मृत्युदंड, हंसराज अहीर, राज्यसभा, Law Commission Of India, Terrorism, Death Sentence, Death Penalty, Execution, Hansraj Ahir, Rajya Sabha