चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को नजरबंद किए जाने की कई खबरें इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के मुताबिक, शी चिनफिंग को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रमुख के पद से हटा दिया गया है और उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. हालांकि, न तो देश की सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और न ही राज्य मीडिया ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की है.
बता दें कि शी चिनफिंग ने हाल ही में उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लिया. यहां उन्होंने कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत की. इस दौरान 2020 में भारत और चीन के बीच सीमा पर हुई झड़प के बाद वो पहली बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आमने-सामने आए.
कई ट्विटर यूजर्स ने शनिवार को शी के कथित हाउस अरेस्ट के बारे में पोस्ट किया. कुछ ने तो यह भी दावा किया कि यह एक सैन्य तख्तापलट था और पीएलए के वाहन पहले ही राजधानी बीजिंग की ओर बढ़ने लगे हैं.
जेनिफर ज़ेंग नामक शख्स ने ट्वीट किया, “#PLA सैन्य वाहन 22 सितंबर को #बीजिंग की ओर जा रहे हैं. गाड़ियों का काफिला बीजिंग के पास हुआनलाई काउंटी से शुरू होकर हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ शहर में समाप्त होता है. पूरा काफिला 80 KM लंबा है. इस बीच, अफवाह यह है कि #CCP के वरिष्ठों द्वारा उन्हें PLA के प्रमुख के पद से हटाने के बाद #XiJinping को होम अरेस्ट कर लिया गया है. ”
एक अन्य यूजर गॉर्डन जी चांग ने कहा, " बीजिंग जाने वाले सैन्य वाहनों का यह वीडियो देश में 59 प्रतिशत उड़ानों के ग्राउंडिंग और वरिष्ठ अधिकारियों को जेल भेजने के तुरंत बाद का है. बहुत अधिक उथल-पुथल है, जिसका अर्थ है कि सीसीपी के अंदर कहीं आग है. चीन अस्थिर है."
This video of military vehicles moving to #Beijing comes immediately after the grounding of 59% of the flights in the country and the jailings of senior officials. There's a lot of smoke, which means there is a fire somewhere inside the #CCP. #China is unstable. https://t.co/hSUS3210GR
— Gordon G. Chang (@GordonGChang) September 24, 2022
ट्विटर पर, बीजिंग से व्यावसायिक उड़ान के लिए उड़ान भरने के बारे में असत्यापित रिपोर्टें भी साझा की गई हैं. चीन के कुछ विशेषज्ञों का दावा है कि सोशल मीडिया पर कमेंट्री से परे अभी तक तख्तापलट का कोई संकेत नहीं है. चीन के एक विशेषज्ञ आदिल बराड़ ने कहा कि उज्बेकिस्तान से लौटने के बाद शी जिनपिंग को क्वारंटीन में रखा जा सकता है, जो सार्वजनिक मामलों से उनकी अनुपस्थिति की व्याख्या करेगा.
No flights are cancelled anywhere. Look at number of flights in and out of China. pic.twitter.com/zohASE623C
— Aadil Brar (@aadilbrar) September 24, 2022
शी चिनफिंग की नजरबंदी की अटकलों के बाद चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में दो पूर्व मंत्रियों को मौत की सजा सुनाई. दो मंत्री और चार अन्य अधिकारी, जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, कथित तौर पर एक 'राजनीतिक गुट' का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें -
-- राजस्थान में CM बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने रविवार को जयपुर में बुलाई विधायक दल की बैठक
-- 'देश में हिंसा और नफरत लोगों का ध्यान भटकाने के लिए डिजाइन की गई है': राहुल गांधी का BJP पर हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं