विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

सिंगापुर के एथलीट पर महिलाओं को वेश्‍यावृत्ति में धकेलने का आरोप

सिंगापुर के एथलीट पर महिलाओं को वेश्‍यावृत्ति में धकेलने का आरोप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सिंगापुर: दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भाग ले चुके सिंगापुर के राष्ट्रीय पैरा एथलीट एडम कामिस को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये महिलाओं को वेश्‍यावृत्ति की ओर धकेलने और एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का दोषी पाया गया है।

एडम फेसबुक के जरिये महिलाओं को भर्ती करता था। उसे महिलाओं को वेश्यावृति में डालने के 11 आरोपों और मानव तस्करी उन्मूलन कानून के एक मामले में दोषी पाया गया है। बाल तस्करी के लिये उसे 10 साल तक की जेल और 100000 डॉलर जुर्माना हो सकता है । उसे 27 जून को सजा सुनाई जायेगी।

एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके एडम के बायें हाथ को लकवा मार चुका है। उसने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और आसियान पैरा खेलों में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडम कामिस, दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010, सिंगापुर के राष्ट्रीय पैरा एथलीट, वेश्‍यावृत्ति, यौन शोषण, Adam Kamis, Delhi Commonwealth Games, Singapore National Para Athlete, Prostitution, Sexual Abuse