विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2014

ब्रिटेन में 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' के खिलाफ सिखों का प्रदर्शन

लंदन:

ब्रिटेन में सैकड़ों सिखों ने 30 साल पहले अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' के विरोध में रविवार को मध्य लंदन में एक मार्च निकाला।

हाइड पार्क से ट्रैफल्गर स्क्वेयर तक निकाले गए इस मार्च में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की।

ब्रिटेन की सिख परिषद से जुड़ी बलविंदर कौर ने कहा, 'इस घटना में हजारों लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे।' जरनैल सिंह भिंडरावाले की अगुवाई में सिख आतंकवादियों को निकाल बाहर करने के मकसद से जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में सेना ने छापेमारी की थी।

ब्रिटिश सिख इस साल जनवरी में ब्रिटेन सरकार द्वारा प्रकाशित दस्तावेजों के सार्वजनिक होने के बाद हुए इन खुलासों से भी आक्रोशित थे कि 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की योजना बनाने में मदद के लिए एक ब्रिटिश एसएएस अधिकारी की भर्ती की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com