फाइल फोटो
वॉशिंगटन:
अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने आज पेंटागन से कहा कि वह अमेरिकी सेना में सिखों के धर्म से जुड़ी चीजों, जैसे- पगड़ी और दाढ़ी, पर लगी पाबंदी खत्म करे।
अमेरिका में रह रहा सिख समुदाय पिछले काफी लंबे समय से यह मांग करता रहा है।
सीमित धार्मिक परंपराओं का पालन करने की इजाजत देने वाले पेंटागन के नए नियमों की पृष्ठभूमि में अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ के सदस्य जो क्राउली ने अमेरिकी सशस्त्र बलों से अनुरोध किया है कि वे अपने नियम-कायदों को अद्यतन करें ताकि अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए सिख समुदाय के लोग देश की सेवा कर सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं