लंदन:
बालिका शिक्षा के लिए आवाज बुलंद करने के चलते तालिबान के जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई के बारे में डॉक्टरों ने आज कहा कि उसके ‘स्वस्थ होने की काफी उम्मीद’ है।
मलाला को विशेष उपचार के लिए सोमवार को हवाई एम्बुलेंस से गोपनीय तरीके से पाकिस्तान से निकालकर ब्रिटेन लाया गया था। विशेष उपचार में उसकी खोपड़ी की क्षतिग्रस्त हड्डियों को जोड़ना भी शामिल है।
उसे यहां बर्मिंघम में क्वीन ऐलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां विशेष बड़ा ट्रामा सेंटर है। इस सेंटर में अफगानिस्तान में गंभीर रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों का इलाज किया जाता है।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. डेव रोजर ने कहा, डॉक्टरों का मानना है कि उसके हर स्तर पर स्वस्थ होने की उम्मीद है। उन्होंने यहां अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि मलाला के उपचार और उसके पुनर्वास में महीनों का समय लग सकता है।
उन्होंने कहा, यदि उसके ठीक होने की व्यापक संभावना नहीं होती तो निश्चिततौर पर उसे इस सब परेशानी में डालने का कोई मतलब नहीं था। डॉ. रोजर ने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञ ‘‘उसका उपचार करने की अच्छी स्थिति में हैं ’’क्योंकि उनके पास घायल ब्रिटिश सैनिकों का इलाज करने का दस सालों का अनुभव है और मनोचिकित्सा की दृष्टि से उसकी हालात किसी युद्ध में घायल सैनिक जैसी ही है।
मलाला को विशेष उपचार के लिए सोमवार को हवाई एम्बुलेंस से गोपनीय तरीके से पाकिस्तान से निकालकर ब्रिटेन लाया गया था। विशेष उपचार में उसकी खोपड़ी की क्षतिग्रस्त हड्डियों को जोड़ना भी शामिल है।
उसे यहां बर्मिंघम में क्वीन ऐलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां विशेष बड़ा ट्रामा सेंटर है। इस सेंटर में अफगानिस्तान में गंभीर रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों का इलाज किया जाता है।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. डेव रोजर ने कहा, डॉक्टरों का मानना है कि उसके हर स्तर पर स्वस्थ होने की उम्मीद है। उन्होंने यहां अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि मलाला के उपचार और उसके पुनर्वास में महीनों का समय लग सकता है।
उन्होंने कहा, यदि उसके ठीक होने की व्यापक संभावना नहीं होती तो निश्चिततौर पर उसे इस सब परेशानी में डालने का कोई मतलब नहीं था। डॉ. रोजर ने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञ ‘‘उसका उपचार करने की अच्छी स्थिति में हैं ’’क्योंकि उनके पास घायल ब्रिटिश सैनिकों का इलाज करने का दस सालों का अनुभव है और मनोचिकित्सा की दृष्टि से उसकी हालात किसी युद्ध में घायल सैनिक जैसी ही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Malala Yousufzai, Pakistani Teenage Blogger, Rehman Malik, मलाला युसुफजई, रहमान मलिक, Attack On Malala, मलाला पर हमला