विज्ञापन

पर्सनल वीडियो हो रहे लीक, पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार पर यह कैसी आफत! अब मरियम फैजल का वीडियो लीक

डेटा लीक से जुड़े इन मामलों से ऑनलाइन प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर डिजिटल गोपनीयता और प्रभावशाली व्यक्तियों को निशाना बनाकर ऑनलाइन उत्पीड़न की बढ़ती समस्या के बारे में बहस छेड़ गई है.

पर्सनल वीडियो हो रहे लीक, पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार पर यह कैसी आफत! अब मरियम फैजल का वीडियो लीक
इन्फ्लुएंसर मरियम फैजल का भी निजी वीडियो हुआ लीक.

पाकिस्तान में सोशल मीडिया इन्फ्युएंसर का प्राइवेट वीडियो और डेटा लीक होने का सिलसिला अभी भी जारी है. ताजा मामला मरियम फैजल से जुड़ा हुआ है. मरियम फैजल एक फेमस टिकटॉकर स्टार है और उनका भी कथित तौर पर एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है. उनसे पहले चार और सोशल मीडिया इन्फ्युएंसर का भी निजी वीडियो लीक हुआ था. डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर मरियम फैजल का एक निजी वीडियो सामने आया है. वीडियो में फैजल जैसी दिखने वाली एक महिला अपने साथी के साथ दिखाई दे रही है. इस वीडियो पर अभी तक मरियम फैजल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

डेटा लीक से जुड़े इन मामलों ने देश में ऑनलाइन प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर डिजिटल गोपनीयता और प्रभावशाली व्यक्तियों को निशाना बनाकर ऑनलाइन उत्पीड़न की बढ़ती समस्या के बारे में बहस छेड़ गई है. 

मरियम फैजल कौन हैं?

मरियम फैसल एक पाकिस्तानी TikToker हैं और उनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं. उनके TikTok अकाउंट (@maryamfaisal100) पर कई तरह के वीडियो हैं, जिनमें डांस, लिप-सिंक और लाइफ़स्टाइल कंटेंट शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान, पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद, इन्फ़्लुएंसर आफ़ताब और इन्फ़्लुएंसर मिनाहिल मलिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. इन सभी की भी निजी वीडियो लीक हुई थी. हालांकि इन्होंने दावा किया था कि जो वीडियो लीक हुआ था वो इनका नहीं था. यहां तक की मिनाहिल मलिक ने संघीय जांच एजेंसी (FIA) में शिकायत दर्ज कराई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मिनाहिल मलिक

Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो लीक होने का सिलसिला सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर मिनाहिल मलिक के साथ शुरू हुआ था. मिनाहिल मलिक का कथित तौर पर एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जो कि काफी वायरल हुआ था. हालांकि उन्होंने दावा किया था कि वीडियो नकली था और उनका नहीं था.

इम्शा रहमान

Latest and Breaking News on NDTV

मिनाहिल मलिक के बाद, पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान का भी एक प्राइवेट वीडियो सामने आया था. जिसके बाद वो काफी ट्रोल भी हुई थी और बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. रहमान के इंस्टाग्राम पर 111,000 से अधिक फॉलोअर्स थे और बाइटडांस के स्वामित्व वाले चीनी ऐप टिकटॉक पर लगभग 200,000 फॉलोअर्स थे.

मथिरा मोहम्मद

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तानी टीवी होस्ट और प्रभावशाली व्यक्ति मथिरा मोहम्मद का एक निजी वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. इस मामले पर 32 वर्षीय मथिरा मोहम्मद ने कहा था कि उनके नाम और फोटोशूट की तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया था और नकली फोटो बनाई गई.

कंवल आफ़ताब (Kanwal Aftab)

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले हफ़्ते कंवल आफ़ताब इस लीक का चौथा शिकार बनीं थी और उनका एक प्राइवेट वीडियो सामने आया था. हालांकि उन्होंने दावा किया था कि ये वीडियो उनका नहीं है. लाहौर में रहने वाली कंवल आफ़ताब के इंस्टाग्राम पर  4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com