अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मेक्सिको सिटी का है, जहां एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक कथित चोर का पुलिसकर्मियों ने पीछे किया, इस दौरान उसने फायरिंग कर दी. ये गोलीबारी मेक्सिको सिटी के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर हुई.
मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट के बाहर हुई इस गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गए. शहर के सुरक्षा सचिवालय ने बताया कि हवाई अड्डे के सीमा शुल्क क्षेत्र में सामान चोरी करने के संदेह में एक व्यक्ति का पीछा करते समय एक अधिकारी को पैर और कंधे में गोली लगी और दूसरे को गाड़ी से टक्कर लगने के कारण चोट लगी. उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय ड्राइवर मैक्सिको सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक यात्री टर्मिनल की ओर तेजी से बढ़ा और पुलिस द्वारा हिरासत में लेने से पहले कई वाहनों से टकरा गया.
एयरपोर्ट पर गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें डरे हुए लोग और एयरपोर्ट कर्मचारी काउंटरों के पीछे छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं. हवाईअड्डा संचालक ने कहा कि घटना के दौरान "किसी भी यात्री या आगंतुक को जोखिम में नहीं डाला गया."
मेक्सिको में नशीली दवाओं से संबंधित हिंसा होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं. हालांकि, अमेरिका में गन कल्चर के कारण गोलीबारी की घटनाओं की मुख्य वजह है.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं