
कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो शहर के एक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा में गोलीबारी हुई.
लॉस एंजेलिस:
कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो शहर के एक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा में गोलीबारी हुई जिसे पुलिस ‘हत्या-आत्महत्या’ का मामला मान रही है. गोलीबारी में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. महानगर पुलिस के प्रमुख जैरोड बगरुअन ने बताया, ‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक चार लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. संदिग्ध को भी संभवत: मार गिराया गया है.’ बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोलीबारी करने वाले को मार गिराया गया है या उसे पकड़ लिया गया. 'हमें लगता है कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का मामला है जो एक कक्षा में घटित हुआ. दो छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है.
बरगुआन ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को पास के लिए हाई स्कूल ले जाया गया. सैन बरनार्डिनो लॉस एंजेलिस से पूर्व में करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. दिसंबर 2015 में सैन बरनार्डिनो में इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक नवविवाहित जोड़े ने एक ऑफिस पार्टी में गोलीबारी कर दी थी जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बरगुआन ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को पास के लिए हाई स्कूल ले जाया गया. सैन बरनार्डिनो लॉस एंजेलिस से पूर्व में करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. दिसंबर 2015 में सैन बरनार्डिनो में इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक नवविवाहित जोड़े ने एक ऑफिस पार्टी में गोलीबारी कर दी थी जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं