विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

चीन में सातवें दिन भी भीषण तूफ़ान और बारिश, कई इलाके पानी में डूबे

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि चीन में आने वाले तूफान अधिक तीव्र होते जा रहे हैं और उनके रास्ते अधिक जटिल होते जा रहे हैं, जिससे शेनझेन जैसे तटीय शहरों में भी आपदा का खतरा बढ़ रहा है.

चीन में सातवें दिन भी भीषण तूफ़ान और बारिश, कई इलाके पानी में डूबे
प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिणी चीन ने सातवें दिन भी तूफान और बारिश की मार झेली, क्योंकि धीमी गति से बढ़ रहे तूफानी बादल तट पर गुआंग्डोंग से गुआंग्शी की ओर चले गए, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई लोग फंस गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया ने सोमवार को बताया कि गुआंग्शी क्षेत्र के ग्रामीण काउंटी बोबाई में बचावकर्मी रविवार रात से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों पर काम कर रहे हैं.

दरअसल 2 मीटर (6.6 फीट) से अधिक गहराई में पानी में फंसे लोग कम ऊंचाई वाले घरों में फंसे हुए हैं. अगले कुछ दिनों में गुआंग्शी में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन के जलवायु विज्ञानी शाओ सन ने कहा, "जो तूफान दूर तक चलते हैं, वे ऐतिहासिक रूप से भारी वर्षा और तेज हवा के संपर्क में आने वाले क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं, जिससे अधिक गंभीर नुकसान होता है."

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि चीन में आने वाले तूफान अधिक तीव्र होते जा रहे हैं और उनके रास्ते अधिक जटिल होते जा रहे हैं, जिससे शेनझेन जैसे तटीय शहरों में भी आपदा का खतरा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें : रूस का दावा, पुतिन के समर्थन वाली पार्टी ने यूक्रेन के कब्जे वाले 4 क्षेत्रों में जीता चुनाव

ये भी पढ़ें : मैंने पीएम मोदी से सिविल सोसाइटी और आजाद मीडिया की भूमिका पर बात की- जो बाइडन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com