फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में फायरिंग की खबर है. फ्रांसीसी टेलीविजन नेटवर्क बीएफएम टीवी ने शुक्रवार को बताया कि गोलीबारी में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बीएफएम टीवी ने कहा कि बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेरिस पुलिस ने कहा कि वे रू डी एंघियन पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस ने लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है.
ALERTE - Fusillade à Paris : plusieurs blessés dans le 10eme arrondissement.
— Clément Lanot (@ClementLanot) December 23, 2022
Police sur place. Un suspect interpelé. pic.twitter.com/mbQFl2a0vf
एक प्रत्यक्षदर्शी ने फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बंदूकधारी ने सात या आठ गोलियां चलाई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इलाके की एक दुकानदार ने एएफपी को बताया कि उसने 10वें अखाड़े में रुए डी एंघियन में सात या आठ गोलियां चलने की आवाज सुनी थी, "यह पूरी तरह से दहशत वाला थी. हमने खुद को अंदर बंद कर लिया था."
फ्रांसीसी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारी ने गोलियां क्यों चलाईं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें:-
चीन की बाइटडान्स ने कबूला, पत्रकारों की जासूसी के लिए टिकटॉक डेटा इस्तेमाल किया
VIDEO : अपनी विदेश यात्राओं के बचाव में पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो ने गधे से की खुद की तुलना
अमेरिका में 'आर्कटिक ब्लास्ट' से माइनस 40 तक पहुंचेगा पारा, हजारों फ्लाइट कैंसिल, कई हाईवे बंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं