बगदाद:
इराक के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में मंगलवार को हुए हिंसक हमलों में सात लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि निन्वेह प्रांत में मारे गए सेना के दो जवान बंदूकधारियों की गोलीबारी का निशाना बने और तीन लोग घायल हुए।
शोउरा क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी सड़क किनारे रखे बम में हुए विस्फोट में मारे गए और यहां भी कई लोग घायल हुए। मोसुल के दकत-बराकाह क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट होने से मारा गया।
कादशिया जिले में बंदूकधारियों ने निन्वेह के सरकारी प्रवक्ता को उनके घर से सामने गोलियों से भून डाला। सिनियाह कस्बे में बंदूकधारियों ने एक नाई की हत्या कर दी।
संयुक्त राष्ट्र असिसटेंस मिशन फॉर इराक ने कहा कि इस साल जनवरी से सितंबर महीने के बीच लगभग 6,000 नागरिक मारे गए हैं और 14,000 से ज्यादा घायल हुए हैं।
शोउरा क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी सड़क किनारे रखे बम में हुए विस्फोट में मारे गए और यहां भी कई लोग घायल हुए। मोसुल के दकत-बराकाह क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट होने से मारा गया।
कादशिया जिले में बंदूकधारियों ने निन्वेह के सरकारी प्रवक्ता को उनके घर से सामने गोलियों से भून डाला। सिनियाह कस्बे में बंदूकधारियों ने एक नाई की हत्या कर दी।
संयुक्त राष्ट्र असिसटेंस मिशन फॉर इराक ने कहा कि इस साल जनवरी से सितंबर महीने के बीच लगभग 6,000 नागरिक मारे गए हैं और 14,000 से ज्यादा घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं