विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

अफगानिस्तान : सुरक्षाबलों ने गलती से कर दी 9 लोगों की हत्या

प्रांतीय गवर्नर हयातुल्लाह हयात ने आज कहा कि चापरहार जिले में कल रात की गई छापेमारी की इस कार्रवाई में आठ अन्य नागरिक घायल भी हुए हैं.

अफगानिस्तान : सुरक्षाबलों ने गलती से कर दी 9 लोगों की हत्या
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अफगानिस्तान   के पूर्वी नंगरहार प्रांत में एक घर पर छापे के दौरान सुरक्षाबलों ने गलती से नौ लोगों की हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों में अधिकतर असैन्य नागरिक हैं. प्रांतीय गवर्नर हयातुल्लाह हयात ने आज कहा कि चापरहार जिले में कल रात की गई छापेमारी की इस कार्रवाई में आठ अन्य नागरिक घायल भी हुए हैं.

काबुल में अात्मघाती हमला, 25 की मौत, 45 घायल

हयात ने बताया कि मरने वालों में एक स्थानीय पुलिस कमांडर भी हैं. उन्होंने कहा कि जिस घर पर छापेमारी की गई उससे गोलियां चल रही थीं , हालांकि अभियान खत्म होने के बाद जब तलाशी ली गई तो अधिकतर हताहत नागरिक मिले. इस बात की जांच की जा रही है कि अभियान में इतने नागरिक कैसे हताहत हुए.

भारतीय दूतावास के सामने धमाका
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com