गुइयांग (चीन):
विश्व के सबसे बड़े रेडियो दूरबीन ने दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में रविवार से काम करना शुरू कर दिया है.
पिंगटैंग काउंटी की कार्स्ट घाटी में रविवार दोपहर में अंतरिक्ष और अन्य ग्रहों पर जीवन का पता लगाने के लिए पांच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप (फास्ट) मिशन के आधिकारिक उद्घाटन के सैकड़ों खगोल विज्ञान प्रेमी गवाह बनें.
लगभग 1.2 अरब युआन (18 लाख डॉलर) की लागत वाली परियोजना का काम 2011 में शुरू हुआ था. इससे 17 साल पहले चीनी खगोलविदों ने इस योजना को प्रस्तावित किया था.
दूरबीन की मुख्य संरचना 30 फुटबॉल मैदानों से भी बड़े 4,450 पैनल परावर्तक की स्थापना जुलाई में पूरी हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिंगटैंग काउंटी की कार्स्ट घाटी में रविवार दोपहर में अंतरिक्ष और अन्य ग्रहों पर जीवन का पता लगाने के लिए पांच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप (फास्ट) मिशन के आधिकारिक उद्घाटन के सैकड़ों खगोल विज्ञान प्रेमी गवाह बनें.
लगभग 1.2 अरब युआन (18 लाख डॉलर) की लागत वाली परियोजना का काम 2011 में शुरू हुआ था. इससे 17 साल पहले चीनी खगोलविदों ने इस योजना को प्रस्तावित किया था.
दूरबीन की मुख्य संरचना 30 फुटबॉल मैदानों से भी बड़े 4,450 पैनल परावर्तक की स्थापना जुलाई में पूरी हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं