विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

फ्रांस : मातम में बदला नेशनल डे का जश्न, चारों तरफ थी चीख पुकार और लाशों का ढेर

फ्रांस : मातम में बदला नेशनल डे का जश्न, चारों तरफ थी चीख पुकार और लाशों का ढेर
घटनास्थल पर खुद को बचाने के लिए हाथ ऊपर उठाकर जाते लोग ()
नीस: फ्रांस के नीस में नेशनल डे के जश्न को मातम के तब्दील करने वाले हमले के वक्त घटनास्थल पर मौजूद एएफपी संवाददाता ने वहां का दर्दनाक मंजर बयां किया है। इस हमले में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

नीस के प्रोमेड डेस एंग्लियास पर नेशनल डे के मौके पर होने वाली आतिशबाजी देख रहे एएफपी संवाददाता रॉबर्ट हॉलोवे बताते हैं कि उन्होंने समुद्र किनारे की सड़क पर सफेद रंग के एक ट्रक को तेज रफ्तार से भीड़ में घुसते देखा। उन्होंने बताया, 'हमने लोगों को कुचले जाते और मलबे के टुकड़ों को इधर उधर उड़ते देखा। मैंने किसी तरह इन उड़ते मलबे से अपने आपको बचाया।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल अफरा-तफरी का माहौल था और लोग चीखते-चिल्लाते वहां से भाग रहे थे।

वह कहते हैं, एक बड़े ट्रक के लिए उस वक्त प्रोमनेड पर आना और फिर सीधे अंदर की तरफ घुसना, मुझे यह जानबूझ कर की गई हरकत लगती है। यह सब कुछ मुझसे महज सौ मीटर की दूरी पर हुआ और मेरे पास वहां से भागने के लिए कुछ ही सेकेंड थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, नीस, नेशनल डे, नीस में हमला, France, Nice, National Day, Nice Attack