मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस'' (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) में समलैंगिक किरदार होने के कारण इसे सऊदी अरब (Saudi Arabia) तथा कई अन्य अरब देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है. अमेरिका में छह मई को रिलीज होने वाले ‘‘डॉक्टर स्ट्रेंज'' के सीक्वल को पांच मई को सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होना था.
वैराइटी की खबर के अनुसार, सऊदी अरब के सेंसर ने बेनेडिक्ट कम्बरबाच की इस सुपरहीरो फिल्म को वितरण प्रमाणपत्र नहीं दिया है.
क्या इस हॉलीवुड फिल्म के लिए मार्वल ने कॉपी किया था ‘बाजीराव मस्तानी' का ये सीन ? वायरल हो रहा VIDEO
सैम राइमी के निर्देशन वाले इस सीक्वल में अभिनेत्री शोचिटल गोमेज ने समलैंगिक किरदार निभाया है.
इस फिल्म से पहले मार्वल की ‘‘द एटनर्ल्स'' को भी समलैंगिक जोड़े के रोमांस के कारण सऊदी अरब में प्रतिबंधित किया गया था.
अजय देवगन और रकुल प्रीत 'रनवे 34' के प्रमोशन में जुटे, 29 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं