विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

सैटेलाइट तस्वीरों में देखें: यूक्रेन सीमा पर तीन तरफ से रूसी सेना और सैन्य उपकरणों का भारी जमावड़ा

Ukraine Crisis: हाल ही में डोनुज़्लाव झील के तट पर नोवोज़र्नॉय के पास नई सेना और उपकरण भी पहुंचाए गए हैं. सैट्लाइट तस्वीरों में नोवोज़र्नॉय में व्यापक तोपखाने की तैनाती और प्रशिक्षण गतिविधिया भी देखी गई हैं.  क्रीमियन प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्लावने शहर के पास भी सैनिकों की एक नई तैनाती की पहचान की गई है.

सैटेलाइट तस्वीरों में देखें: यूक्रेन सीमा पर तीन तरफ से रूसी सेना और सैन्य उपकरणों का भारी जमावड़ा
यूक्रेन संकट: सैनिकों और उपकरणों की तैनाती का नजदीकी दृश्य, 10 फरवरी हाई-रेजोल्यूशन इमेजरी
नई दिल्ली:

हालिया सैटेइट तस्वीरों (Satellite Imagery) से साफ होता है कि रूस ने बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस की तरफ से यूक्रेन (Ukraine) की घेराबंदी करते हुए वहां अपने सैनिकों का भारी भरकम जमावड़ा कर रखा है. मैक्सार ने हाल ही में क्रीमिया, बेलारूस और पश्चिमी रूस की सैटेलाइट तस्वीरें ली हैं, जो पूरे क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सैन्य तैनाती को दिखाती हैं.

यूक्रेन के दक्षिण में स्थित क्रीमिया में सैनिकों और उपकरणों की बड़ी नई तैनाती 10 फरवरी को Oktyabrskoye हवाई क्षेत्र में देखी गई थी. सिम्फ़रोपोल के उत्तर में इस परित्यक्त हवाई क्षेत्र में 550 से अधिक सैन्य तंबू और सैकड़ों वाहन पहुंचे हैं.

हाल ही में डोनुज़्लाव झील के तट पर नोवोज़र्नॉय के पास नई सेना और उपकरण भी पहुंचाए गए हैं. सैट्लाइट तस्वीरों में नोवोज़र्नॉय में व्यापक तोपखाने की तैनाती और प्रशिक्षण गतिविधिया भी देखी गई हैं.  क्रीमियन प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्लावने शहर के पास भी सैनिकों की एक नई तैनाती की पहचान की गई है.

vr6l7jso
Oktyabrskoye में नई तैनाती का दृश्य (10 फरवरी 2022)
24ehaic8
Oktyabrskoye के उत्तरी छोर पर तम्बू शिविर और उपकरण की तैनाती का दृश्य (10 फरवरी 2022)

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका के बीच जो बाइडेन ने चेताया- 'हमला किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे'

बेलारूस में भी यूक्रेन की सीमा से सटे 25 किमी से भी कम दूरी के अंदर गोमेल के पास ज़ायाब्रोवका हवाई क्षेत्र में सैनिकों, सैन्य वाहनों और हेलीकॉप्टरों की एक नई तैनाती की पहचान की गई है. इसके अतिरिक्त, यूक्रेन के साथ सीमा से 45 किमी से भी कम दूरी पर रेचिट्सा शहर के पास सैनिकों और कई युद्ध समूह तैनात हैं.

3v0mai0g
बेलारूस के ज़ायाब्रोवका एयरफ़ील्ड के पास सैन्य तैनाती का नज़दीकी दृश्य (10 फरवरी 2022)
o8si2v7
बेलारूस के ज़ायाब्रोवका एयरफ़ील्ड में सैनिकों का हाउसिंग एरिया और फील्ड अस्पताल का नज़दीकी दृश्य (10 फरवरी 2022)
o703plj8
पश्चिमी रूस के कुर्स्क प्रशिक्षण क्षेत्र में कई युद्ध समूह और सैनिक आवास क्षेत्र का दृश्य (9 फरवरी, 2022)

टेलीफोन डिप्लोमेसी के माध्यम से यूक्रेन में संकट को कम करने के प्रयास विफल रहने के बाद शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी कि यदि रूस के सैनिकों ने आक्रमण किया तो रूस को "तेज और गंभीर कीमत' चुकानी पड़ेगी.

'रूस कभी भी बोल सकता है हमला', अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा- '48 घंटों में छोड़ें यूक्रेन'

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांसीसी राछ्ट्रपति इमैनुअल नैक्रोन के साथ बातचीत में पश्चिमी देशों के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि  मास्को हमले की योजना बना रहा है, जो पूर्व सोवियत देश में संघर्ष का कारण बन सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com