विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2012

अंतरिक्ष से दिख रहा है सैंडी का भीषण दृश्य : सुनीता विलियम्स

अंतरिक्ष से दिख रहा है सैंडी का भीषण दृश्य : सुनीता विलियम्स
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि अंतरिक्ष से चक्रवाती तूफान सैंडी का पूरा परिदृश्य भीषण नजर आ रहा है।
ह्यूस्टन: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि अंतरिक्ष से चक्रवाती तूफान सैंडी का पूरा परिदृश्य भीषण नजर आ रहा है।

सुनीता अंतरिक्ष में कल फिर से चहलकदमी की तैयारी कर रही हैं। वह और उनके साथी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में अमोनिया कूलैंट लीक होने के कारण की शिनाख्त करने के बाद मरम्मत करेंगी।

आईएसएस की कमांडर सुनीता ने मंगलवार को कहा, ‘‘पूर्वी तट पर आया तूफान भीषण है और यह अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि वह और उनके साथी यहां से सैंडी को देख पा रहे हैं।

सुनीता ने कहा, ‘‘यह बहुत भयंकर है और उम्मीद करती हूं कि नीचे सब सुरक्षित होंगे।’’ सुनीता कल अंतरिक्ष में चहलकदमी करने के अपने रिकॉर्ड में और इजाफा करेंगी। वह और उनके साथ रिसाव को ढूंढेगे और फिर मरम्मत का प्रयास करेंगे।

अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम के प्रबंधक माइक सफ्रेदिनी ने कहा, ‘‘अंतरिक्ष में चहलकदमी करने से हमें यह पता चल जाएगा कि लीक की वजह रेडिएटर तो नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह लीक बरकरार रहता है तो हमारे पास वहां कम समय बचेगा। वैसे वहां कुछ अतिरिक्त अमोनिया है जिससे हम कुछ समय और ले सकते हैं। अगर आगे स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हमें अगले कदम के बारे में सोचना होगा।’’ सुनीता के साथ कुल छह सह-अंतरिक्षयात्री गए हैं। इनमें दो अमेरिकी, तीन रूसी और एक जापानी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sandy, Sandy Hurricane, Sandy From Space, Sunita Williams, सुनीता विलियम्स, सैंडी, सैंडी तूफान, अंतरिक्ष से सैंडी तूफान