सचिन तेंदुलकर के गुणगान दुनिया के हर कोने से हो रहे हैं तथा जब यह बल्लेबाज मुंबई में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहा है, तब 'टाइम' पत्रिका ने उन्हें 'पर्सन ऑफ द मूमेंट' (इस पल की शख्सियत) करार दिया है।
तेंदुलकर मुंबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। पत्रिका ने इस 40-वर्षीय बल्लेबाज के बारे में लिखा है, दुनिया का महानतम क्रिकेटर अपना आखिरी मैच खेल रहा है। यह उनको चाहने वाले प्रशसंकों के लिए निराशाजनक है।
'टाइम' ने कहा, भारत के चोटी के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह शतकों का शतक पूरा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर अपनी पीढ़ी के महानतम खिलाड़ी के रूप में खेल को अलविदा कह रहे हैं।
'टाइम' पत्रिका ने विशेष ऑनलाइन फीचर तैयार किया है, जिसमें तेंदुलकर से जुड़े 10 महत्वपूर्ण पलों को दिया गया है। इनमें उनके साथी क्रिकेटर विनोद कांबली के साथ 1988 में 664 रन की अटूट साझेदारी, 1996 में 23 साल की उम्र में कप्तान बनना, 2008 में ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना तथा विश्वकप 2011 की जीत भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं