दक्षिण कोरिया के एक जहाज के समुद्र में डूब जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को बढ़कर 159 हो गई। खोज एवं तलाशी अभियान जारी हैं। जहाज पिछले सप्ताह बुधवार को समुद्र में डूब गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नौ दिनों के तलाशी अभियान में 159 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 143 अब भी लापता है। केवल 174 लोगों को बचाया जा सका है।
मौसम अनुकूल होने की वजह से तलाश जारी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
कोरिया का सिवोल जहाज जिंडो द्वीप के पास समुद्र में 16 अप्रैल को डूब गया था। इस समुद्र की लहरें बेहद तेज रहती हैं, लेकिन सोमवार से यह धीमी हुई है। डूबे हुए जहाज से बुधवार को 38, मंगलवार को 36 और सोमवार को 28 शव निकाले गए थे।
तलाशी के काम में गुरुवार को सैकड़ों गोताखोर लगा दिए गए हैं, क्योंकि शुक्रवार को लहर के तेज होने की संभावना जताई गई है। यहां शनिवार को बारिश के भी आसार हैं।
सैकड़ों तट रक्षक, नौसेना के गोताखोर तथा निजी गोताखोर पांच मंजिला जहाज की चौथी मंजिल पर बने केबिन में यात्रियों को तलाश करेंगे, जहां यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। तलाशी के काम में 210 जहाज और 34 विमान भी लगा दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं