विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

युद्ध की तीसरी बरसी से पहले रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले- ये 'हवाई आतंकवाद' है

जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 ड्रोन, 1,400 से ज्यादा हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी हैं.

युद्ध की तीसरी बरसी से पहले रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले- ये 'हवाई आतंकवाद' है
कीव:

रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मॉस्को ने रात भर में 200 से अधिक ड्रोन हमले किए. उन्होंने रूस के 'हवाई आतंक' की निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों के बीच एकता की अपील की. यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुआ. 22 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का आक्रमण किया था.

जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, "हर दिन, हमारे लोग हवाई आतंकवाद के खिलाफ खड़े होते हैं. युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए. ईरानी ड्रोन द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों को निशाना बनाने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि 138 ड्रोन गिराए गए, 119 अन्य रडार से गायब हो गए, साथ ही रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं. यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली है.

बता दें मॉस्को ने यूक्रेन पर पिछले महीनों से रात में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले करने शुरू किए हैं, ताकि हवाई सुरक्षा को खत्म किया जा सके.

जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 ड्रोन, 1,400 से ज्यादा हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी हैं.

राष्ट्रपति ने यूक्रेन की वायु रक्षा का संचालन करने वालों को धन्यवाद दिया और देश के विदेशी सहयोगियों से 'न्यायपूर्ण और स्थायी शांति' सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, "यह सभी भागीदारों की एकता के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है - हमें पूरे यूरोप की ताकत, अमेरिका की ताकत, स्थायी शांति चाहने वाले सभी लोगों की ताकत की जरुरत है."

कीव और उसके यूरोपीय सहयोगी, नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेलेंस्की पर हमलावर रुख, रियाद में अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बैठक से घबरा गए हैं. रियाद वार्ता में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com