विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

इंजन बंद होने से रूसी रॉकेट का प्रक्षेपण विफल

मास्को: दूरसंचार उपग्रह को ले जा रहे रूसी रॉकेट के इंजन का प्रथम स्तर मोटर अचानक बंद हो जाने से प्रक्षेपण के कुछ ही देर बाद वह प्रशांत महासागर में गिर गया। रूसी स्पेस कारपोरेशन आरकेके इनेर्जिया ने यह जानकारी दी।

आरकेके इनेर्जिया के प्रमुख विटाले लोपोटा ने कहा कि जेनिट-3एसएल रॉकेट इन्टेलसेट-27 (आईएस-27) उपग्रह ले जा रहा था।

उन्होंने कहा, "यह एक गड़बड़ी के कारण हुआ। प्रक्षेपण के करीब 50 सेकेंड बाद ही पहले स्तर का मोटर अचानक बंद हो गया।"

इनेर्जिया नीत सी लांच कंसोर्टियम ने अंतरराष्ट्रीय जल में विषुअत रेखा पर तैरते प्लेटफार्म ओडिसी से रॉकेट को प्रक्षेपित किया था। प्रक्षेपण मास्को के समयानुसार सुबह 10:56 पर हुआ था।

प्लेटफार्म से थोड़ी दूरी पर रॉकेट गिरा, लेकिन इस विफल प्रक्षेपण से प्लेटफार्म को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जेनिट-3एसएल समेकित प्रक्षेपण वाहन एक तरल प्रणोदक रॉकेट है जिसमें तीन स्तर और एक अंतरिक्ष उपकरण इकाई होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉकेट का इंजन, रूस का रॉकेट, Russian Rocket, Engine Stops