सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित रूसी दूतावास पर मंगलवार को दो रॉकेटों का हमला हुआ, जिसके बाद सीरिया में रूस के हवाई युद्ध का समर्थन करने सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए।
समाचार एजेंसी एएफपी के मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने बताया, लगभग 300 लोग दूतावास में इकट्ठे हुए थे, जो सीरिया में रूस के हवाई दखल के लिए शुक्रिया कहने आए थे, तभी राजधानी के निकट माज़रा में बनी दूतावास की इमारत में रॉकेट आ गिरे।
इसके तुरंत बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
सीरिया में जिहादियों के खिलाफ रूसी हवाई हमले
अमेरिकी नीत गठबंधन बलों ने सीरिया में जिहादियों के खिलाफ लड़ रहे समूहों को समर्थन बढ़ाते हुए बागियों के लिए पैराशूट से युद्ध सामग्री मुहैया कराई। इस बीच रूसी हवाई हमलों की मदद से सरकार समर्थक सेना पिछले कुछ सप्ताह से सबसे भीषण संघर्ष में लड़ रही है।
अमेरिका नीत गठबंधन ने कहा कि उसने सीरियाई अरब गठबंधन :एसएसी: की मदद के लिए हवाई मार्ग से गोला बारूद गिराया है। मॉस्को ने सीरिया के बहुपक्षीय सैन्य युद्ध में पिछले महीने उस समय प्रवेश किया जब उसने अपने सहयोगी राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ लड़ रहे ‘आतंकवादियों’ और इस्लामिक स्टेट जिहादियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं।
हालांकि वाशिंगटन और यूरोप ने मास्को पर आईएस के बजाए उन ‘नरमपंथी’ समूहों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जो सीरियाई नेता के खिलाफ हैं।
(इनपुट्स भाषा से भी)
समाचार एजेंसी एएफपी के मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने बताया, लगभग 300 लोग दूतावास में इकट्ठे हुए थे, जो सीरिया में रूस के हवाई दखल के लिए शुक्रिया कहने आए थे, तभी राजधानी के निकट माज़रा में बनी दूतावास की इमारत में रॉकेट आ गिरे।
इसके तुरंत बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
सीरिया में जिहादियों के खिलाफ रूसी हवाई हमले
अमेरिकी नीत गठबंधन बलों ने सीरिया में जिहादियों के खिलाफ लड़ रहे समूहों को समर्थन बढ़ाते हुए बागियों के लिए पैराशूट से युद्ध सामग्री मुहैया कराई। इस बीच रूसी हवाई हमलों की मदद से सरकार समर्थक सेना पिछले कुछ सप्ताह से सबसे भीषण संघर्ष में लड़ रही है।
अमेरिका नीत गठबंधन ने कहा कि उसने सीरियाई अरब गठबंधन :एसएसी: की मदद के लिए हवाई मार्ग से गोला बारूद गिराया है। मॉस्को ने सीरिया के बहुपक्षीय सैन्य युद्ध में पिछले महीने उस समय प्रवेश किया जब उसने अपने सहयोगी राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ लड़ रहे ‘आतंकवादियों’ और इस्लामिक स्टेट जिहादियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं।
हालांकि वाशिंगटन और यूरोप ने मास्को पर आईएस के बजाए उन ‘नरमपंथी’ समूहों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जो सीरियाई नेता के खिलाफ हैं।
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, दमिश्क, रूसी दूतावास पर हमला, रॉकेटों से हमला, Syria, Damascus, Russian Embassy, Rockets Hit Russian Embassy