मॉस्को:
कजाकिस्तान में रूस की ओर से भेजा गया रॉकेट लॉन्च के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। तीन सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च किए गए इस रॉकेट के इंजन ने उड़ान भरने के 17 सेकंड बाद ही काम करना बंद कर दिया था, जिसके तुरंत बाद इसमें आग लग गई और फिर यह लॉन्चिंग पैड से दो किलोमीटर की दूरी पर जाकर क्रैश हो गया।
इस घटना के बाद रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम के अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये हमारे लिए एक बड़ी नाकामी है क्योंकि एक साल में अब तक इस तरह के सात हादसे हो चुके हैं, जिनमें 10 सैटेलाइट्स का नुकसान हुआ है।
इस घटना के बाद रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम के अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये हमारे लिए एक बड़ी नाकामी है क्योंकि एक साल में अब तक इस तरह के सात हादसे हो चुके हैं, जिनमें 10 सैटेलाइट्स का नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं