मास्को:
रूस की एक अग्रणी कम्पनी नया रॉकेट इंजन बना रही है, जिससे रॉकेट प्रक्षेपण की लागत में कमी आ सकती है और ईंधन के लिए हाइड्रोजन उत्पन्न करने की आवश्यकता से बचा जा सकता है।
नए रॉकेट इंजन की निर्मात्री कम्पनी 'एनरगोमैश' के अनुसार, यह मौजूदा डिजाइन से 30 प्रतिशत अधिक दक्ष होगी और ऐसीटिलीन गैस तथा अमोनिया के नए मिश्रित ईंधन पर काम करेगी।
समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, एनरगोमैश के नवाचार प्रौद्योगिकी के निदेशक एनातोली लिखवांतसेव ने समाचार पत्र 'इजवेस्तिया' से कहा, "ऐसीटिलीन गैस तथा अमोनिया का मिश्रण हाइड्रोजन से 20 गुना सस्ता है। एक किलोग्राम हाइड्रोजन की कीमत जहां दो हजार रूबल (67 डॉलर) है, वहीं ऐसीटिलीन गैस और अमोनिया के एक किलोग्राम मिश्रण की कीमत 100 रूबल (3.35 डॉलर) है।"
उन्होंने कहा, "इस मिश्रण का पांच से सात टन इस्तेमाल कर हम अधिक मात्रा में धन बचा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें जो घटक शामिल किए गए हैं, उन्हें आसानी से जमा किया जा सकता है और उनका परिवहन भी आसानी से किया जा सकता है, जबकि हाइड्रोजन को जमा करने और इसके परिवहन के लिए विशेष परिस्थितियों की आवश्यकता होती है।"
नए रॉकेट इंजन की निर्मात्री कम्पनी 'एनरगोमैश' के अनुसार, यह मौजूदा डिजाइन से 30 प्रतिशत अधिक दक्ष होगी और ऐसीटिलीन गैस तथा अमोनिया के नए मिश्रित ईंधन पर काम करेगी।
समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, एनरगोमैश के नवाचार प्रौद्योगिकी के निदेशक एनातोली लिखवांतसेव ने समाचार पत्र 'इजवेस्तिया' से कहा, "ऐसीटिलीन गैस तथा अमोनिया का मिश्रण हाइड्रोजन से 20 गुना सस्ता है। एक किलोग्राम हाइड्रोजन की कीमत जहां दो हजार रूबल (67 डॉलर) है, वहीं ऐसीटिलीन गैस और अमोनिया के एक किलोग्राम मिश्रण की कीमत 100 रूबल (3.35 डॉलर) है।"
उन्होंने कहा, "इस मिश्रण का पांच से सात टन इस्तेमाल कर हम अधिक मात्रा में धन बचा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें जो घटक शामिल किए गए हैं, उन्हें आसानी से जमा किया जा सकता है और उनका परिवहन भी आसानी से किया जा सकता है, जबकि हाइड्रोजन को जमा करने और इसके परिवहन के लिए विशेष परिस्थितियों की आवश्यकता होती है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं