Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने गुरुवार को कहा कि इस सप्ताह असफल रहे अंतरिक्ष अभियान ने राष्ट्र के गौरव को धक्का पहुंचाया है और इसके लिए जो दोषी हैं उन्हें जरूर जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
सोमवार को रूस से एक ‘प्रोटॉन-एम-बूस्टर रॉकेट’ लांच किया गया था जो दो संचार उपग्रहों को उनके लक्षित कक्षा में ले जाने में विफल रहा था। इससे पहले भी रूस के कई अंतरिक्ष अभियान विफल रहे हैं। इन सभी मामलों में एक आधिकारिक जांच चल रही है।
मेदवेदेव ने गुरुवार को कहा कि यह असफलता ‘पारंपरिक लापरवाही’ का नतीजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह अगले सप्ताह सरकार की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और असफलता के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम खुलासा करेंगे।
मेदवेदेव ने मंत्रिमंडल सत्र के आरंभ में कहा, ‘‘हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हम अपना राष्ट्रीय गौरव और रूबल (रूस की मुद्रा) गंवा रहे हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं