विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

रूसी सेना का हेलीकॉप्‍टर सीरिया के इदलिब प्रांत में मार गिराया गया : मंत्रालय

रूसी सेना का हेलीकॉप्‍टर सीरिया के इदलिब प्रांत में मार गिराया गया : मंत्रालय
प्रतीकात्‍मक फोटो
मॉस्‍को: रूसी सेना के एक हेलीकॉप्‍टर को सोमवार को सीरियाई प्रांत इदलिब पर मार गिराया गया. इस हेलीकाप्टर में सवार सभी पांच लोग इस हमले में मारे गए.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में रूसी समाचार एजेंसियों के हवाले से कहा, ‘रूसी एमआई-8 सैन्य परिवहन हेलीकाप्टर को मार गिराया गया. यह हेलीकाप्टर अलेप्पो में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के बाद लौट रहा था।’ इसके अनुसार, ‘हेलीकाप्टर में चालक दल के तीन सदस्य और दो अधिकारी सवार थे’

क्रेमलिन के प्रवक्‍ता दिमित्री पेसकोव ने पांच सैनिकों के मारे जाने पर संवेदना व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने पत्रकारों को बताया कि हमारे पास अभी वही जानकारी है जो रक्षा मंत्रालय से मिली है. उन्‍होंने कहा कि हेलीकॉप्‍टर पर सवार लोगों ने अंतिम समय में इस बात की पूरी कोशिश की कि विमान ऐसी जगह गिरे ताकि जमीन पर मौजूद लोगों में से कम से कम इसके शिकार बनें. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी सेना, सीरिया, हेलीकॉप्‍टर, मार गिराया, Russian Military, Helicopter, Syria, Shot Down
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com