रूस में बगावत का ऐलान करने वाले वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों को वापस लौटने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने सैनिकों को मास्को की तरफ आगे बढ़ने से रुकने के आदेश बेलारूस के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद दिये हैं. एएफपी की खबर के मुताबिक, वैगनर ग्रुप के मुखिया ने कहा है कि 'खून खराबा रोकने' के लिए लड़ाके वापस लौट रहे हैं. इस बीच सुनने में आ रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मास्को से उड़ान भरी है.
रायटर की खबर के मुताबिक, ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस समय दो मोर्चो पर जंग लड़नी पड़ रही है. यूक्रेन के साथ पिछले एक साल से ज्यादा समय से जारी जंग के बीच वैगनर ग्रुप की बगावत पुतिन को भारी पड़ सकती है. हालांकि, पुतिन ने देश के नाम संदेश में कहा कि वैगनर ग्रुप ने विश्वासघात किया और ये कदम पीठ में छुरा घोंपने जैसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बगावत करने वालों से सख्ती निपटा जाएगा. हालांकि, येवगेनी प्रिगोझिन के अपने लड़ाकों को मास्को के लिए कूच करने से रोकने पर पुतिन ने राहत की सांस जरूर ली होगी.
वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवेनी प्रीगोझिन ने विश्वासघात करने के पुतिन के आरोपों से इनकार किया और अपने लड़ाकों को देशभक्त बताया है. पुतिन पूर्व सहयोगी येवगेनी प्रिगोझिन द्वारा संचालित वैगनर निजी सेना के लड़ाके पहले से ही राजधानी के अधिकांश रास्तों पर थे, उन्होंने रोस्तोव शहर पर कब्जा कर लिया था और मास्को के लिए 1,100 किमी (680 मील) की दौड़ के लिए निकल पड़े थे.
इस बीच रूस की सेना अलर्ट पर है. मास्को क्षेत्र के गवर्नर ने एक जुलाई तक शैक्षणिक संस्थानों और खुले क्षेत्र में होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया है. रूस के लिपेत्स्क प्रांत के गवर्नर ने कहा कि वैग्नर सैनिकों का समूह इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है. वैगनर ग्रुप की बगावत के बीच, मास्को के मेयर ने निवासियों से कारों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया और अधिकांश लोगों के लिए सोमवार को गैर-कामकाजी दिन घोषित कर दिया है.
बेलारूस ने बताया कि उन्होंने वैगनर ग्रुप और रूस के बीच एक समझौता कराया है. इसमें विद्रोहियों के लिए सुरक्षा की गारंटी के बदले में रूस भर में वैगनर सेनानियों की आगे की आवाजाही को रोकने पर सहमति बनी है. इसे लेकर एक ट्वीट भी बेलारूस की ओर से किया गया.
⚡️⚡️⚡️ President of #Belarus #Lukashenko held talks w/ head of PMC Wagner #Prigozhin. Negotiations continued throughout the day.
— Belarus MFA 🇧🇾 (@BelarusMFA) June 24, 2023
‼️Y.Prigozhin accepted the proposal of President of 🇧🇾 to stop the movement of armed people of the Wagner company on the territory of #Russia pic.twitter.com/Kpf2SW7RNu
क्रेमलिन ने बाद में पुष्टि की कि एक समझौता हो गया है और प्रिगोझिन के खिलाफ सभी आरोप हटा दिए जाएंगे और वह बेलारूस चला जाएगा. बेलारूस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बेलारूस के राष्ट्रपति ने अपने स्वयं के उपलब्ध चैनलों के माध्यम से स्थिति को और स्पष्ट करते हुए, रूस के राष्ट्रपति के समन्वय में वैगनर पीएमसी (निजी सैन्य कंपनी) के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के साथ बातचीत की."
बातचीत पूरे दिन चली. परिणामस्वरूप, वे रूस के क्षेत्र पर रक्तपात शुरू न करने के एक समझौते पर पहुंचे. येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस पर वैगनर के सशस्त्र सैनिकों के आंदोलन को रोकने के लिए राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं."
इससे पहले, प्रिगोझिन ने कहा था कि उनके लोग भ्रष्ट और अक्षम रूसी कमांडरों को हटाने के लिए "न्याय के लिए मार्च" पर हैं, जिन्हें वह यूक्रेन में युद्ध को विफल करने के लिए दोषी मानते हैं.
ये भी पढ़ें :-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं