विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2014

रूसी हेलीकॉप्टर झील में गिरा, 16 लोगों की मौत

मॉस्को:

रूस के पश्चिमोत्तर इलाके में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एमआई-8 हेलीकॉप्टर में 19 लोग सवार थे। इनमें 14 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य थे। यह हेलीकॉप्टर मुरमांस्क इलाके में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

क्षेत्रीय पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया, हेलीकॉप्टर झील में गिरा। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष लोग लापता हैं। आपात सेवा के अधिकारी इन लोगों की तलाश कर रहे हैं।

आपात मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य बयान के अनुसार हेलीकॉप्टर में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 18 लोग सवार थे। जांच अधिकारियों का मानना है कि हेलीकॉप्टर में खराबी और खराब मौसम इस हादसे की वजह हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, रूस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, हेलीकॉप्टर दुर्घटना, Russia, Russian Helicopter, Helicopter Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com