Ukraine-Russia War: रूस के घातक हमलों से यूक्रेन में भयकंर तबाही मची है. यूक्रेन के शहरों की तबाही की नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है, जिनमें विनाश की भयावहता नजर आती है. अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने यह तस्वीरें जारी की हैं, जिनके जरिये यूक्रेनी घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्त नुकसान का खुलासा हुआ है. नीचे दी गई तस्वीरें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा यूक्रेन किस त्रासदी से जूझ रहा है.
तस्वीरों को देख साफ जाहिर हो रहा है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में कितनी खतरनाक तबाही मची है. इसलिए अब यूक्रेन के ज्यादातर इलाके एकदम वीरान नजर आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रूस के आक्रमण के बाद अब लगभग 3.5 मिलियन यूक्रेनियन देश छोड़ चुके हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की युद्ध को समाप्त करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत पर जो दे रहे हैं.
VIDEO: वीडियो का हेडलाइन यहां पेस्ट करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं