प्रतीकात्मक तस्वीर...
दमिश्क:
सीरिया के विपक्षी दल के समर्थक निगरानी समूह ने मंगलवार को कहा कि सीरिया के तटवर्ती शहर लतकिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले सुदूरवर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किए गए रूसी हवाई हमले में विद्रोही समूह के कमांडर सहित 45 लोग मारे गए हैं।
निगरानी समूह 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑन ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, रूस की वायुसेना ने सोमवार को लतकिया के उत्तरी सुदूरवर्ती अल-अकरद पर्वतीय इलाके में हमले किए। निगरानी समूह के अनुसार मृतकों में आम नागरिक भी शामिल हैं।
सीरिया में जमीनी स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर लंदन के निगरानी समूह ने कहा कि मलबे में अभी भी काफी लोगों के दबे होने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। निगरानी समूह द्वारा बताए गए मृतकों की संख्या की हालांकि स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक अन्य मामले में निगरानी समूह ने बताया कि मध्य प्रांत हामा के अल-गाब मैदानी इलाके में हुए मुठभेड़ में 16 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है। इस बीच सरकारी समाचार एजेंसी साना ने मंगलवार को कहा कि सीरियाई सेना ने उत्तरी प्रांत अलेप्पो में 20 विद्रोहियों को मार गिराया।
निगरानी समूह 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑन ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, रूस की वायुसेना ने सोमवार को लतकिया के उत्तरी सुदूरवर्ती अल-अकरद पर्वतीय इलाके में हमले किए। निगरानी समूह के अनुसार मृतकों में आम नागरिक भी शामिल हैं।
सीरिया में जमीनी स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर लंदन के निगरानी समूह ने कहा कि मलबे में अभी भी काफी लोगों के दबे होने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। निगरानी समूह द्वारा बताए गए मृतकों की संख्या की हालांकि स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक अन्य मामले में निगरानी समूह ने बताया कि मध्य प्रांत हामा के अल-गाब मैदानी इलाके में हुए मुठभेड़ में 16 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है। इस बीच सरकारी समाचार एजेंसी साना ने मंगलवार को कहा कि सीरियाई सेना ने उत्तरी प्रांत अलेप्पो में 20 विद्रोहियों को मार गिराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, रूसी हवाई हमले, कमांडर, सीरियाई सेना, आईएस कमांडर, Syria, Russia Air Strikes In Syria, IS Commander, Syrian Army, Latakia, लतकिया