
रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग एक घंटे तक बातचीत की. जेलेंस्की ने अमेरिका से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम की निगरानी करने की अपील की है. बातचीत के बाद ट्रंप ने इसकी जानकारी दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, "यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ बहुत अच्छी टेलीफोन कॉल पूरी हुई. यह लगभग एक घंटे तक चली. चर्चा का अधिकांश हिस्सा कल राष्ट्रपति पुतिन के साथ की गई कॉल पर आधारित था, ताकि रूस और यूक्रेन दोनों को उनके अनुरोधों और आवश्यकताओं के संदर्भ में समझा जा सके. हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं और मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से चर्चा किए गए बिंदुओं का सटीक विवरण देने के लिए कहूंगा. वक्तव्य जल्द ही जारी किया जाएगा."
ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ बातचीत में सुझाव दिया कि अमेरिका यूक्रेन के बिजली संयंत्रों का स्वामित्व अपने हाथ में ले ले, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप यूरोप से अधिक हवाई रक्षा हासिल करने में ज़ेलेंस्की की मदद करेंगे.
पिछले महीने व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद से जेलेंस्की की ट्रंप के साथ यह पहली प्रत्यक्ष बातचीत थी.
मुलाकात से पहले यूक्रेनी नेता ने कहा था कि वह पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के बारे में अधिक जानकारी मांगेंगे. यूक्रेन आंशिक युद्धविराम के तकनीकी तत्वों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के नए दौर की तैयारी कर रहा है.
मॉस्को ने कहा कि यूक्रेन ने दक्षिणी रूस में एक तेल पंपिंग स्टेशन पर हमला किया, जबकि कीव ने कहा कि रूस ने अस्पतालों और घरों पर हमला किया और उसके कुछ रेलवे की बिजली काट दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ हेलसिंकी में एक संयुक्त ब्रीफिंग में जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के शब्द पर्याप्त नहीं थे और यूक्रेन ऊर्जा साइट्स की एक सूची प्रदान करेगा, जिसकी निगरानी में अमेरिका और सहयोगी मदद करेंगे.
जेलेंस्की ने कहा, "मैं वास्तव में नियंत्रण चाहता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि इस नियंत्रण का मुख्य एजेंट संयुक्त राज्य अमेरिका होना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि कीव युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार होगा.

पुतिन ने कहा कि वह केवल ऊर्जा ढांचे पर हमलों को रोकने पर सहमत हैं. इस प्रस्ताव को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने तुरंत स्वीकार लिया, हालांकि उन्होंने अधिक व्यापक युद्धविराम को अस्वीकार करने के लिए मास्को की निंदा की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं