Russia Ukraine War: यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) की नई सैटेलाइट तस्वीरों में ड्रामा थिएटर (Drama Theater) पर हुए हवाई हमले में व्यापक तबाही नजर आती है. मैक्सार की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में इमारत के अंदर और आसपास के इलाकों में काफी नुकसान नजर आता है. गुरुवार को इमारत पर उस वक्त हमला किया गया था जब हजारों की संख्या में शरणार्थी उसमें रह रहे थे. यूक्रेन की ओर से रूस पर हवाई हमले का आरोप लगाया है, हालांकि मास्को ने इस हमले से इनकार किया है.
शहर के अधिकारियों के मुताबिक, थिएटर के नीचे बम शेल्टर होने के कारण कोई भी व्यक्ति मारा नहीं गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी के बाद 130 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रामा थिएटर पर हमले की निंदा की गई है.
इस सप्ताह की शुरुआत में थिएटर पर हमले से पहले ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में लाल छत वाली एक बड़ी संरचना नजर आती है और "बच्चों" के लिए रूसी शब्द को बड़े और सफेद रंग से चित्रित किया गया है.
मरियुपोल में रूस के हमले की दिल दहला देने वाली तस्वीरें, रूसी सेना के हमले में हुई भारी तबाही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं