रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है. रूस के हमले को लेकर आज संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में यूक्रेन युद्ध रोकने की मांग करेगा. यूक्रेन का तर्क है कि हमले के लिए मॉस्को का औचित्य नरसंहार कानून की दोषपूर्ण व्याख्या पर आधारित है. रूस ने सोमवार को यूक्रेन के चार शहरों, जिसमें कीव और खारकीव शामिल हैं, सीजफायर की घोषणा की है. यहां से नागरिकों को निकलने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर दिया जाएगा.
उधर, रूस पर पश्चिमी देश लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं. कई कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है. टिकटॉक ने रूस में लाइवस्ट्रीमिंग को बंद कर दिया है और नए वीडियो पोस्ट करने पर भी रोक लगा दी है. साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने रूस में अपनी सेवाओं को बंद करने का एलान किया है तो अमेरिकन एक्सप्रेस ने रूस और बेलारूस में अपनी सभी सेवाओं को निलंबित कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने रूस में अपनी सेवा को निलंबित कर दिया है. एक प्रवक्ता ने अमेरिकी पत्रिका वैरायटी को बताया, "जमीन पर मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए, हमने रूस में अपनी सेवा को निलंबित करने का फैसला किया है."
Here are the Live Updates on Ukraine-Russia War :
यूक्रेन से निकलने के दौरान गोलियां लगने से घायल भारतीय हरजोत सिंह सहित 210 भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर C17 ग्लोब मास्टर विमान सोमवार शाम को पोलैंड से भारत पहुंचा. पोलैंड से ऑपरेशन गंगा के तहत यह आखिरी विमान है. इस विमान में जंग के दौरान गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत भी शामिल है.
यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे डॉक्टर बांदी गिरि कुमार को अपने पालतू 'तेंदुए और ब्लैक पैंथर' की सुरक्षा की चिंता ज्यादा है. डॉक्टर कुमार युद्धग्रस्त यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में एक इमारत के बेसमेंट हैं और उनके साथ वहां इतालवी कुत्ते भी हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी सुरक्षा और जीवित रहने का सवाल नहीं है बल्कि उनके ''अनमोल तेंदुए और ब्लैक पैंथर'' की सुरक्षा का भी सवाल है. (भाषा)
रूस और यूक्रेन बीच चल रहे युद्ध के 12 दिन बाद आखिरकार सुमी में फंसे 700 भारतीय छात्रों को लेने 3 बसें पहुंच पाईं. पहले कहा गया कि सभी लड़कियों को बसों में चढ़ने दें. जब लड़कियां बसों में बैठ गईं तो उन्हें बस से यह कह कर उतार दिया गया कि अब सीज़फायर ख़त्म हो गया.
ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित एयर एशिया इंडिया की एक विशेष फ्लाइट से 77 ओडिया छात्र भुवनेश्वर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री छात्रों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजदू रहेंगे.
यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर रूसी हमले ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चतता को बढ़ा दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस युद्ध की निंदा करते हुए पश्चिमी देशों ने रूस के वित्तीय संस्थानों और व्यक्तियों को लक्षित करते हुए कुछ आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है. इन प्रतिबंधों में कुछ रूसी बैकों को अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 'स्विफ्ट' संदेश प्रणाली से हटाना, रूसी कंपनियों और उद्योगियों की पश्चिमी देशों में मौजूद संपत्ति को फ्रीज करना और रूस के केंद्रीय बैंक को 630 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल करने से रोकना शामिल है. (भाषा)
एएफपी के मुताबिक यूक्रेन ने बेलारूस, रूस के लिए मास्को द्वारा प्रस्तावित ह्यूमन कॉरिडोर को खारिज कर दिया
Ukraine rejects Moscow-proposed humanitarian corridors to Belarus, Russia, reports AFP
- ANI (@ANI) March 7, 2022
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि रूस ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में सुनवाई में भाग लेने से इनकार कर दिया है.
Japanese casualwear giant Uniqlo defends a decision to keep Russian stores open even as rivals Zara and H&M suspend operations in the country following its invasion of Ukrainehttps://t.co/YE6AN6zdh9 pic.twitter.com/WoL9oIUAzE
- AFP News Agency (@AFP) March 7, 2022
यूरोप के मंत्री जेम्स क्लीवरली ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन आने के इच्छुक यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए इमिग्रेशन नियमों में ढील नहीं दी जा रही.
यूक्रेन के कीव में लोगों के लिए खाली ट्रेनें लविवि से राहत सामग्री ले जा रही हैं.
Empty trains carry relief material from Lviv for people in Kyiv of Ukraine, amid #RussiaUkraineCrisis. Visuals from Kyiv railway station that remains deserted. pic.twitter.com/fRTbOgd6qk
- ANI (@ANI) March 7, 2022
#BREAKING Beijing willing to 'carry out necessary mediation' on Ukraine crisis: foreign minister pic.twitter.com/GyKSQq2hmz
- AFP News Agency (@AFP) March 7, 2022
Delighted to reach Delhi with the last batch of our 6711 students from Budapest. There is joy, enthusiasm & relief as youngsters reach home & will soon be with their parents & families.
- Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 7, 2022
Deeply privileged to be of help. #OperationGanga @PMOIndia @MEAIndia @IndiaInHungary pic.twitter.com/hqUngUaOCj
प्रधान मंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन की सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन की मांग की.
Prime Minister Modi thanked President Zelensky for the help extended by the Government of Ukraine in the evacuation of Indian nationals from Ukraine. PM sought continued support from the Govt of Ukraine in ongoing efforts for evacuation of Indian nationals from Sumy: GoI Sources
- ANI (@ANI) March 7, 2022
मंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की. सूत्रों के मुताबिक ये फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की
Prime Minister Modi spoke on phone to President Volodymyr Zelensky of Ukraine.The phone call lasted for about 35 minutes. The two leaders discussed the evolving situation in Ukraine. PM appreciated the continuing direct dialogue between Russia & Ukraine: GoI Sources
- ANI (@ANI) March 7, 2022
(File pics) pic.twitter.com/oCej7bZZzB
36 वर्षीय स्टाखोव्स्की दुनिया में 31वें स्थान पर थे और उन्होंने 2013 में विंबलडन के सेंटर कोर्ट में रोजर फेडरर को प्रसिद्ध रूप से हराया था. अब जोकोविच ने उन्हें आर्थिक मदद की पेशकश की है.
रूस का कहना है कि वह आज संकटग्रस्त इलाके में फंसे लोगों के लिए ह्यूमन कॉरिडोर खोलेगा, ताकि राजधानी कीव और घिरे बंदरगाह शहर मारियुपोल सहित कई यूक्रेनी शहरों में फंसे नागरिकों को निकाला जा सके, जो इस वक्त भारी लड़ाई का सामना कर रहे हैं
रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 76.98 पर आ गया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुडापेस्ट से छात्रों के अंतिम बैच के दिल्ली पहुंचने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने फ्लाइट में कहा कि जब युवा घर पहुंचेंगे और जल्द ही अपने माता-पिता और परिवारों के साथ होंगे तो खुशी, उत्साह और राहत का माहौल होगा.
Delighted to reach Delhi with the last batch of our 6711 students from Budapest. There is joy, enthusiasm & relief as youngsters reach home & will soon be with their parents & families.
- Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 7, 2022
Deeply privileged to be of help. #OperationGanga @PMOIndia @MEAIndia @IndiaInHungary pic.twitter.com/hqUngUaOCj
रूस ने यूक्रेन कई चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है. यह सीजफायर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा.
ऐसा दूसरी बार है जब रूस ने यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा की है. इससे पहले दो शहरों में सीजफायर किया गया था. लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही सीजफायर खत्म कर बमबारी का सिलसिला शुरू हो गया था
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) भारतीय शेयर बाजार पर भारी पड़ रहा है. शेयर बाजार ने सोमवार को भी बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 53 हजार से नीचे चला गया तो निफ्टी ने 16 हजार के नीचे गया.
रूस ने यूक्रेन के चार प्रमुख इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है. इससे उन लोगों को निकलने का मौका मिलेगा जो यूक्रेन छोड़कर दूसरे देश जाना चाहते हैं. इसी के साथ भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी. यूक्रेन के जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उसमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी भी शामिल है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध पर लोगों के निकलने के लिए रूसी सेना ने यूक्रेन के कुछ शहरों में सीजफायर की घोषणा की है.
Russian military declares ceasefire in Ukraine from 0700 GMT to open humanitarian corridors at French President Emmanuel Macron's request: Sputnik
- ANI (@ANI) March 7, 2022
पीएम आज दोपहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे. इस बातचीत को अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि पीएम आज ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बातचीत करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to speak to Russian President Vladimir Putin on the phone today: GoI sources
- ANI (@ANI) March 7, 2022
(file photos) pic.twitter.com/PkqIs0L4EM
कीव ने हेग में न्यायाधीशों से मॉस्को को तुरंत आक्रमण को रोकने का आदेश देने के लिए कहा. कीव ने 27 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक मामला दर्ज किया, जिसमें कहा गया था कि रूस ने यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुगांस्क क्षेत्रों में नरसंहार का झूठा आरोप लगाकर अपने युद्ध को जायज ठहराया है.
यूक्रेन में युद्ध के दौैरान घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह की आज वतन वापसी हो रही है. वो आज शाम को इंडियन एयरफोर्स की रेस्क्यू फ्लाइट ग्लोबमास्टर सी-17 के जरिए भारत पहुंचेंगे. हरजोत को एम्बुलेंस में रेज़ज़ोव में हवाई अड्डे पर लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनसे बात की.
यूक्रेन के लोग ऐसे शहरों में फंसे हैं जो घिरे हैं, इसलिए अब निकलने वाले रास्ते भी अवरूद्ध हैं. सप्तात के आखिर में निकासी के प्रयासों को रोकने के बाद सोमवार को लगभग 200,000 लोग घिरे शहर मारियुपोल में फंसे रहे. फिलहाल साफ दिख रहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के बाद भी रूस युद्ध से पीछे नहीं हट रहा.
ब्रिटिश गृह सचिव प्रीति पटेल के अनुसार, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इंटरपोल से रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन संगठन से निलंबित करने का आह्वान किया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव का असर अब सोने की कीमतों पर भी पड़ता दिख रहा है. नतीजतन सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चढ़ा
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के युद्ध का असर अब अन्य देशों पर भी पड़ता दिख रहा है. दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के चलत मध्यपूर्वी देशों में अनाज की कमी का संकट गहरा सकता है.
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ((IAEA) ने कहा कि रूसी सेना जेपोरिजिया परमाणु प्लांट में बाहरी संचार को प्रतिबंधित कर रही है. जैसे कि मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट को भी अवरूद्ध कर दिया गया है.