रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के महत्वपूर्ण ठिकानों पर आक्रमण कर रहा है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हत्या भी कर देता है तो यूक्रेन के पास ऐसी योजना है कि मौजूदा सरकार बनी रहेगी. रूस अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा. पत्रकार मार्गरेट ब्रेनन को विदेशी मामलों से जुड़े शो फेस द नेशन में अपनी प्रतिक्रिया के दौरान ब्लिंकन ने कहा कि वह एक दिन पहले यूक्रेन में थे और वहां के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा से मिले थे. हालांकि ज्यादा खुलासा किए बिना उन्होंने कहा कि उनके पास सरकार निरंतर चलती रहे इसे सुनिश्चित करने की योजना है.
इस टीवी शो के ट्विटर अकाउंट से ब्लिंकन के इंटरव्यू की एक छोटी वीडियो क्लिप में वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनकी पूरी सरकार द्वारा दिखाए के जज्बे की तारीफ की. उन्होंने इस क्लिप में यूक्रेनी लोगों की तारीफ की.
रूस ने यूक्रेन से सरेंडर करने को कहा, यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची : 10 बातें
इससे पहले खबरें आई थीं कि रूस की ओर से जेलेंस्की को मारने की योजना बनाई जा रही है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कि रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने यूक्रेनियों को जानकारी दी थी कि विशेष चेचन स्पेशल फोर्सेज़ की यूनिट कादिरोविट्स को जे़लेंस्की को मारने के लिए भेजा गया है. द टाइम्स ने यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी डिफेंस काउंसिल के सचिव ओलेस्की डेनीलोव के हवाले से बताया कि इन यूनिट्स को खत्म कर दिया गया.
अमेरिका ने जेलेंस्की को यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद देश छोड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जेलेंस्की ने रूसी बमबारी के बीच अपने सुरक्षा दलों और निकट सहयोगियों के साथ राजधानी कीव में रुकने का ही फैसला किया था.कई देशों ने उनके इस फैसले की प्रशंसा की थी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां भी शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें सम्मान, स्वतंत्रता और हिम्मत का चेहरा बताया था. इससे पहले एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा था कि अगर किसी को लगता है कि यूक्रेन झुक जाएगा, तो वो यूक्रेन के बारे में कुछ नहीं जानता है और उसका यूक्रेन से कुछ लेना-देना नहीं है.
ये VIDEO भी देखें: रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में किया युद्धविराम का एलान, निकल सकेंगे भारतीय नागरिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं