यूक्रेन जंग: कीव में 2 बड़े धमाकों की आवाज, लोगों की चिंता-बड़े हमले की फिराक में रूसी सेना

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो गया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि सितंबर में उनकी सेना रूस के कब्जे से 6 हजार वर्ग किमी जमीन आजाद करा चुकी है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती.

यूक्रेन जंग: कीव में 2 बड़े धमाकों की आवाज, लोगों की चिंता-बड़े हमले की फिराक में रूसी सेना

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग चल रही है.

कीव:

कीव. यूक्रेन की राजधानी कीव में मंगलवार को कम से कम दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई. शहर के ऊपर से धुआं उठता देखा गया है. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के अनुसार, धमाकों के बाद पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है. इसके अतिरिक्त, कीव के बाहर के इलाकों में भारी लड़ाई चल रही है, जिसमें बुका, इरपिन और होस्टोमेल शामिल हैं. 

रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया के बाली में चल रहे G20 समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिक जेलेंस्की ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया. इसके एक घंटे के अंदर ही कीव में धमाकों की आवास सुनी गई है. कीव निवासियों को चिंता सता रही है कि रूसी सेना कुछ बड़ा कर सकता है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति स्टाफ के चीफ एंड्री यरमक ने ट्वीट किया, "रूस ने @Zelenskiy के #G20 में शक्तिशाली भाषण का जवाब दिया. क्या कोई अभी भी सोचता है कि क्रेमलिन वास्तव में शांति चाहता है? यह बस आज्ञाकारिता चाहता है. लेकिन आखिर में हार आतंक की ही होती है.'

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो गया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि सितंबर में उनकी सेना रूस के कब्जे से 6 हजार वर्ग किमी जमीन आजाद करा चुकी है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती.

उधर, पूर्वी यूक्रेन में खार्किव के पास भीषण लड़ाई चल रही है. यहां के कई कस्बों और गांवों से रूस के सैनिक भाग चुके हैं. दक्षिण में खेरसॉन में भी यूक्रेन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. 

ये भी पढ़ें:-

"तुरंत यूक्रेन छोड़ें भारतीय नागरिक" : रूस ने तेज किए हमले, भारत ने फिर जारी की एडवाइजरी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूक्रेन जंग के बीच भारत और रूस ने दुनिया के हालात पर की चर्चा, जयशंकर ने कही ये बात