
वेटिकन में दुनिया भर के नेता जमा हुए थे. कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई देने के लिए सब एक साथ आए थे. यहीं पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई. इसे दोनों पक्षों ने ऐतिहासिक बताया है. सवाल है कि क्या इससे यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते पर मुहर लगाने में मदद मिलेगी. इसका पुख्ता जवाब तो आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा.
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के समय एक साथ लाए गए, अमेरिकी और यूक्रेनी राष्ट्रपति सेंट पीटर्स बेसिलिका की विशाल गुफा में लाल और सुनहरे रंग की कुर्सियों पर एक दूसरे के करीब बैठे थे. फरवरी में व्हाइट हाउस में पूरी दुनिया के सामने तू-तू मैं-मैं के बाद यह उनकी पहली बैठक थी.
ट्रंप ने कहा कि बैठक अच्छी रही और पिछले विवाद को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे बीच थोड़ा विवाद हुआ था क्योंकि मैं उनकी कही गई बातों से असहमत था और कैमरे चल रहे थे."
उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि बैठक "आइकॉनिक" थी.
वाल्ट्ज ने फॉक्स न्यूज के संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स को बताया, "वह बैठक इतिहास की किताबों में दर्ज होने जा रही है.. राष्ट्रपति ट्रंप शांति के राष्ट्रपति बन रहे हैं, वेटिकन में सभी स्थानों पर शांति और कूटनीति की बात कर रहे हैं." जेलेंस्की ने बैठक पर इसी तरह का रिएक्शन देते हुए कहा, "यह एक बहुत ही प्रतीकात्मक बैठक थी जिसमें ऐतिहासिक बनने की क्षमता है, अगर हम मिलकर एक रिजल्ट प्राप्त करते हैं."
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर भी बैठक में शामिल हुए. यह खास था क्योंकि यूरोपीय शक्तियां ट्रंप को अक्सर संदेह की नजर से देखती हैं.
“शांति समझौता अभी भी दूर”
ट्रंप अभी भी दोनों पक्षों को लेकर बैचेन दिख रहे हैं. उनकी कोशिश है कि किसी भी कीमत पर एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो जाए, जिसके बारे में उन्होंने एक बार डींगें मारी थी कि वह राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के 24 घंटों के भीतर मुहर लगा सकते हैं. ट्रंप के अनुसार उनका मानना है कि जेलेंस्की क्रीमिया को छोड़ने के लिए तैयार हैं, जिसे रूस ने 2014 में जब्त कर लिया था. जबकि यूक्रेनी नेता ने बार-बार कहा है कि वह ऐसा किसी कीमत पर नहीं करेंगे.
भले ही ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बैठक ने कुछ मोहलत दी है, लेकिन व्हाइट हाउस ने अपना रुख दोहराया है कि अगर तेजी से प्रगति नहीं हुई तो वह इस शांति समझौते की वार्ता में जल्द ही एक दलाल (मीडिएटर) के रूप में अपनी भूमिका से दूर हो जाएगा. ट्रंप ने संकेत दिया कि वह इस प्रक्रिया को "दो सप्ताह" देंगे.
रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी हैं लेकिन मॉस्को ने अब तक युद्धविराम के लिए प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है. ऐसे में पुतिन के बारे में ट्रंप की टिप्पणियां उनकी निराशा को दर्शाती हैं.
अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने हाल के सप्ताहों में रूस में पुतिन के साथ कई बार आमने-सामने बैठकें की हैं. विटकॉफ को पुतिन के साथ गर्मजोशी से हाथ मिलाते और क्रेमलिन के आर्थिक सलाहकार के साथ एक शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट में टहलते देखा गया है. विटकॉफ पर यूक्रेन से बात करते समय रूस की भाषा बोलने का आरोप लगे हैं.
ट्रंप के करीबी सर्कल में मौजूद एक अन्य इंसान ने रोम यात्रा के बाद शांति के लिए व्यक्तिगत आह्वान किया है- खुद फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, जिन्होंने अंतिम संस्कार के दिन अपना 55 वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा, "मुझे इस दिन पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने का सम्मान मिला, जहां मैंने पीड़ित लोगों के उपचार और दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं