विज्ञापन
6 minutes ago
नई दिल्ली:

देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों की सरकारों ने महिलाओं को फ्री बस सफर का तोहफा दिया है. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. वहीं साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. नासा ने कहा कि उन्होंने "एक संभावित त्रासदी को सफलता में बदल दिया" क्योंकि चंद्रमा पर उतरने काी नकी कोशिश स्पेसक्राफ्ट में हुए विस्फोट की वजह से रद्द हो गई थी, जबकि वह पृथ्वी से लाखों मील दूर था. वहीं ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की तारीख सामने आ गई है. दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में मिलेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. देश-दुनिया के पल-पल का अपडेट यहां जानें.

BREAKING NEWS LIVE UPDATES...

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर हम एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लें, जहां प्रत्येक महिला सुरक्षित महसूस करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.'

धराली में रेस्‍क्‍यू...चिनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल पहुंचे

उत्‍तराखंड के धराली में जिंदगी की जंग जारी है. लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. आज सुबह से ही UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के हेलीकॉप्टरों द्वारा रेस्क्यू अभियान तत्परता के साथ संचालित किया जा रहा है. चिनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल अभी-अभी पहुंचाए गए हैं. 

दिल्‍ली में भारी बारिश, दिन में छाया अंधेरा

दिल्‍ली एनसीआर में इस समय भारी बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है.

रामलला को बांधी राखी...

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रक्षाबंधन त्योहार की पूर्व संध्या पर भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं. बहनों ने उन्‍हें राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया. 

जोधपुर में खाने वाली राखी!

राजस्थान में जोधपुर के मिठाई निर्माता खाने योग्य 'राखी' मिठाइयां बनाई हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर कलाई पर बाँधा जा सकता है. यह एक नया एक्‍सपेरिमेंट हैं, जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आंधी-बारिश का अनुमान जताया था, जो कि सही साबित हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद शुक्रवार रात को अचानक झमाझम बारिश हो गई, जिससे दिल्लीवालों को कुछ हद तक गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी

रक्षाबंधन के दिन घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी जरूर देख लें. वरना आपको शुक्रवार की तरह ही घंटों सड़क पर जाम में फंसे रहना पड़ेगा. 

अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का निधन

साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है

बच्चों संग रक्षाबंधन मनाएंगे पीएम मोदी

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन मनाएंगे

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com