विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

'जंग रोकने के लिए' पुतिन से मिलने को तैयार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- 'जिसने शुरू किया है...'

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मेट्रो स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि जिसने भी इस युद्ध को शुरू किया है वह इसे समाप्त करने में सक्षम होगा," उन्होंने कहा कि अगर पुतिन से रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता होता है तो वह "मिलने से नहीं डरते." जेलेंस्की ने कहा, "शुरू से ही मैंने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत पर जोर दिया है.

'जंग रोकने के लिए' पुतिन से मिलने को तैयार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- 'जिसने शुरू किया है...'
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अभी भी कायम
कीव:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शनिवार को "युद्ध को समाप्त करने" के लिए रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन से मिलने की बात कही. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मेट्रो स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि जिसने भी इस युद्ध को शुरू किया है वह इसे समाप्त करने में सक्षम होगा," उन्होंने कहा कि अगर पुतिन से रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता होता है तो वह "मिलने से नहीं डरते." जेलेंस्की ने कहा, "शुरू से ही मैंने रूसी राष्ट्रपति के साथ बातचीत पर जोर दिया है.

यूक्रेन के राष्ट्र्पति जेलेंस्की ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं उनसे मिलना चाहता हूं, मुझे उनसे मिलना है ताकि इस संघर्ष को कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जा सके. हमें भले ही अपने सहयोगियों पर भरोसा है, लेकिन हमें रूस पर कोई भरोसा नहीं है. "राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ये जानकारी भी दी कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भी यात्रा करेंगे.

24 फरवरी के हमले के बाद यह अमेरिकी सरकार के अधिकारियों की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ज़ेलेंस्की ने कीव से पहले मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की मास्को यात्रा की योजना की निंदा की. उन्होंने कहा,"पहले रूस और फिर यूक्रेन जाना गलत है," इसमें कोई न्याय और कोई तर्क नहीं है."

ये भी पढ़ें: रूसी जंगी जहाज मास्‍कोवा को मार गिराने पर Ukraine ने जारी किया डाक टिकट, खरीदने के लिए उमड़ रही है लोगों की भीड़

ज़ेलेंस्की ने अपनी चेतावनी दोहराई कि अगर रूस ने शेष यूक्रेनी सैनिकों को मारियुपोल के काला सागर बंदरगाह में मार डाला तो वे वार्ता तोड़ देंगे. उन्होंने कहा, "अगर हमारे लोग मारियुपोल में मारे जाते हैं और अगर ये छद्म जनमत संग्रह खेरसॉन के (दक्षिणी) क्षेत्र में आयोजित किए जाते हैं, तो यूक्रेन किसी भी बातचीत प्रक्रिया से पीछे हट जाएगा," यूक्रेन के अधिकारियों ने इससे पहले शनिवार को रूस पर मारियुपोल से नागरिकों को निकालने के नए प्रयास को विफल करने का आरोप लगाया था.

VIDEO: पीएम मोदी ने बजाया ढोल, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल के घर पर बिहू कार्यक्रम में हुए शामिल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com