मास्को:
रूस में उपभोक्ताओं के अधिकार की निगरानी करने वाली संस्था रोस्पॉटरेब्नैड्जोर ने सर्च इंजन गूगल और यूट्यूब को आत्महत्या के निर्देश देने वाले वीडियो उपलब्ध कराने के लिए फटकार लगाई है।
रोस्पॉटरेब्नैड्जोर ने कहा, "गूगल रसा और यूट्यूब एलएलसी ने इंटरनेट पर सूचनाओं के पहुंच की आजादी के खतरे के आधार पर अपनी स्थिति जाहिर की है।"
निगरानी संस्था का बयान का बया गूगल की वीडियो इकाई यूट्यूब द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद आया है। रोस्पॉटरेब्नैड्जोर ने वीडियो को 'नुकसानदेह' करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके खिलाफ यूट्यूब ने मुकदमा दायर किया। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को शुरू होगी।
निगरानी संस्था का कहना है कि वीडियो में आत्महत्या करने के तरीके बताए गए हैं, जो नुकसानदेह सामग्री से बच्चों की सुरक्षित रखने के रूसी कानून का उल्लंघन है।
रोस्पॉटरेब्नैड्जोर ने कहा, "गूगल रसा और यूट्यूब एलएलसी ने इंटरनेट पर सूचनाओं के पहुंच की आजादी के खतरे के आधार पर अपनी स्थिति जाहिर की है।"
निगरानी संस्था का बयान का बया गूगल की वीडियो इकाई यूट्यूब द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद आया है। रोस्पॉटरेब्नैड्जोर ने वीडियो को 'नुकसानदेह' करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके खिलाफ यूट्यूब ने मुकदमा दायर किया। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को शुरू होगी।
निगरानी संस्था का कहना है कि वीडियो में आत्महत्या करने के तरीके बताए गए हैं, जो नुकसानदेह सामग्री से बच्चों की सुरक्षित रखने के रूसी कानून का उल्लंघन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं