विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

Ukraine में हुए 'Bucha नरसंहार' के दोषियों को कठघरे में खड़ा होना चाहिए : Russia का दूतावास

Russia Ukraine War: भारत (India) में रूस (Russia) के दूतावास ने एक बयान में कहा, “बूचा (Bucha) पर हुए जघन्य हमले से द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान नाजियों द्वारा किये गए अत्याचार की याद ताजा हो गई है. यह शर्मसार करने वाली घटना है और रूस तथा भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी निंदा की जा रही है.”

Ukraine में हुए 'Bucha नरसंहार' के दोषियों को कठघरे में खड़ा होना चाहिए : Russia का दूतावास
Ukraine के Bucha में हुए नरसंहार पर दुनिया भर में है आक्रेश
नई दिल्ली:

भारत (India) में रूस के दूतावास (Russian Embassy) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मास्को (Moscow) यूक्रेन के बूचा में हुई हत्याओं (Bucha Killings) के दोषियों को कानून के कठघरे में लाने का दृढ़ता से समर्थन करता है. दूतावास ने इस अपराध में कीव (Kyiv) का हाथ होने का आरोप लगाया. रूसी दूतावास की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बूचा में हुई हत्याओं की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत इसकी स्वतंत्र रूप से जांच करने की मांग करता है. यूक्रेन के बुचा शहर में बड़े पैमाने पर कब्रें और शव पाए जाने की तस्वीरें सामने आने के बाद से दुनियाभर में आक्रोश पैदा हो गया और कई देशों ने घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कराने की मांग उठाई है.

भारत में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा, “बूचा पर हुए जघन्य हमले से द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान नाजियों द्वारा किये गए अत्याचार की याद ताजा हो गई है. यह शर्मसार करने वाली घटना है और रूस तथा भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी निंदा की जा रही है.”

बयान में कहा गया, “इस युद्ध अपराध में शामिल लोगों को कानून के कठघरे में लाने का रूस दृढ़ता से समर्थन करता है. स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से जांच करना मुख्य चुनौती है.” कीव और अन्य क्षेत्रों से रूस की सेनाओं के वापस जाने के बाद इन हत्याओं की खबर सामने आई जिसके लिए पश्चिमी देशों ने इस कथित जनसंहार के लिए रूस को दोषी ठहराया है.

दूतावास ने कहा, “मास्को पर खोखले आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन इसके साक्ष्य मौजूद हैं कि वास्तव में यह काम कीव ने किया.” बयान में कहा गया, “यह जरूरी है कि न्याय की मांग करने वाले इस साक्ष्य को देखें.” जयशंकर ने यूक्रेन संकट पर बुधवार को संसद में दिए बयान में बूचा में हुई हत्याओं की निंदा की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com